प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन (PKL) में 13 फरवरी को तीन मुकाबले खेले गए थे। हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धा को हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। इन तीनों के बाद प्लेऑफ की रेस काफी ज्यादा दिलचस्प हो गई है और सभी टीमों के बीच बराबरी की लड़ाई देखने को मिल रही है।
यूपी योद्धा की तरफ से परदीप नरवाल (12 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 और आशु सिंह (5 टैकल पॉइंट्स) ने हाई 5 लगाया। गुजरात जायंट्स की तरफ से गिरीश मारूती एर्नाक (6 टैकल पॉइंट्स) ने हाई 5 लगाया। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से आशीष कुमार (10 रेड पॉइंट्स) और विकास कंडोला (13 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाया।
बेंगलुरु बुल्स की तरफ से पवन कुमार सेहरावत (10 रेड पॉइंट्स) और भरत (15 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाया। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से अर्जुन देशवाल (16 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाया।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 13 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?
-) PKL 8 के 113वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा को 37-26 से हराया।
#) रेडर ऑफ द मैच - विकास कंडोला, 13 रेड पॉइंट्स (हरियाणा स्टीलर्स)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - आशीष, 3 टैकल पॉइंट्स (हरियाणा स्टीलर्स)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - आशीष (हरियाणा स्टीलर्स)
#) मोमेंट ऑफ द मैच - आशीष (हरियाणा स्टीलर्स)
-) PKL 8 के 114वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 45-37 से शिकस्त दी।
#) रेडर ऑफ द मैच - भरत, 15 रेड पॉइंट्स (बेंगलुरु बुल्स)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - जयदीप, 4 टैकल पॉइंट्स (बेंगलुरु बुल्स)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - भरत (बेंगलुरु बुल्स)
#) मोमेंट ऑफ द मैच - भरत (बेंगलुरु बुल्स)
-) PKL 8 के 115वें मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धा को 38-31 से हराया।
#) रेडर ऑफ द मैच - परदीप नरवाल, 12 रेड पॉइंट्स (यूपी योद्धा)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - गिरीश मारूती एर्नाक, 6 टैकल पॉइंट्स (गुजरात जायंट्स)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - परवेश भैंसवाल (गुजरात जायंट्स)
#) मोमेंट ऑफ द मैच - परदीप नरवाल (यूपी योद्धा)