PKL 8 में बंगाल वॉरियर्स, दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स की जबरदस्त जीत में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला?

PKL 8 में 18 फरवरी को तीन रेडर्स ने सुपर 10 लगाए और दो डिफेंडर्स ने हाई 5 लगाया (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में 18 फरवरी को तीन रेडर्स ने सुपर 10 लगाए और दो डिफेंडर्स ने हाई 5 लगाया (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन (PKL) में 18 फरवरी को तीन मुकाबले खेले गए थे। बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पलटन, दबंग दिल्ली ने तेलुगु टाइटंस और गुजरात जायंट्स ने तमिल थलाइवाज को हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। अंक तालिका में सभी टीमों की स्थिति काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है।

बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह (11 रेड पॉइंट्स), पुनेरी पलटन के मोहित गोयत (13 रेड पॉइंट्स) और गुजरात जायंट्स के महेंद्र गणेश राजपूत (10 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाया। इसके अलावा तेलुगु टाइटंस के मोहम्मद शिहास (5 टैकल पॉइंट्स) और गुजरात जायंट्स के परवेश भैंसवाल (5 टैकल पॉइंट्स) ने हाई 5 लगाया।

इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 18 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?

-) PKL 8 के 127वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पलटन को 43-36 से शिकस्त दी

#) रेडर ऑफ द मैच - मोहित गोयत, 13 रेड पॉइंट्स (पुनेरी पलटन)

#) डिफेंडर ऑफ द मैच - अबोजार मिघानी, 4 टैकल पॉइंट्स (बंगाल वॉरियर्स)

#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)

#) मोमेंट ऑफ द मैच - रोहित (बंगाल वॉरियर्स)


-) PKL 8 के 128वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तेलुगु टाइटंस को 40-32 से हराया

#) रेडर ऑफ द मैच - अंकित बेनीवाल, 9 रेड पॉइंट्स (तेलुगु टाइटंस)

#) डिफेंडर ऑफ द मैच - मोहम्मद शिहास - 5 टैकल पॉइंट्स (तेलुगु टाइटंस)

#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - मंजीत छिल्लर (दबंग दिल्ली केसी)

#) मोमेंट ऑफ द मैच - आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी)


-) PKL 8 के 129वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने तमिल थलाइवाज को 43-33 से हराया

#) रेडर ऑफ द मैच - महेंद्र गुणेश राजपूत, 10 रेड पॉइंट्स (गुजरात जायंट्स)

#) डिफेंडर ऑफ द मैच - परवेश भैंसवाल, 5 टैकल पॉइंट्स (गुजरात जायंट्स)

#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - सुनील कुमार (गुजरात जायंट्स)

#) मोमेंट ऑफ द मैच - महेंद्र गणेश राजपूत (गुजरात जायंट्स)

Quick Links

Edited by Narender