प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 5 फरवरी को तीन मुकाबले खेले गए और तीनों ही मुकाबले काफी ज्यादा रोमांचक भी रहे। यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को हराया, यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को शिकस्त दी और हरियाणा स्टीलर्स ने भी जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया। इन तीनों मैचों में सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाया और एक खिलाड़ी ने हाई 5 लगाया।
यूपी योद्धा के लिए सुरेंदर गिल, तेलुगु टाइटंस के लिए रजनीश और हरियाणा स्टीलर्स के लिए कप्तान विकास कंडोला ने सुपर 10 लगाया। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान संदीप कुमार ढुल ने हाई 5 लगाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके अलावा अभिषेक सिंह सुपर 10 और सागर हाई 5 लगाने के काफी करीब आए।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 5 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?
-) PKL 8 के 95वें मुकाबले में यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को 35-33 से हराया।
#) परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - अभिषेक सिंह, 9 रेड पॉइंट्स (यू मुंबा)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - सागर, 4 टैकल पॉइंट्स (तमिल थलाइवाज)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - वी अजीत कुमार (यू मुंबा)
#) मोमेंट ऑफ द मैच - फज़ल अत्राचली (यू मुंबा)
-) PKL 8 के 96वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को 39-35 से हराया।
#) परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - सुरेंदर गिल, 12 रेड पॉइंट्स (यूपी योद्धा)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - अंकित बेनीवाल, 3 टैकल पॉइंट्स (तेलुगु टाइटंस)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - सुरेंदर गिल (यूपी योद्धा)
#) मोमेंट ऑफ द मैच - नितेश कुमार (यूपी योद्धा)
-) PKL 8 के 97वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-28 से हराया।
#) परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - विकास कंडोला, 10 रेड पॉइंट्स (हरियाणा स्टीलर्स)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - संदीप कुमार ढुल, 6 टैकल पॉइंट्स (जयपुर पिंक पैंथर्स)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - मोहित (हरियाणा स्टीलर्स)
#)मोमेंट ऑफ द मैच - विकास कंडोला (हरियाणा स्टीलर्स)