प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 9 फरवरी को दो मुकाबले खेले गए। यूपी योद्धा ने जहां रोमांचक मैच में तमिल थलाइवाज को हराया और गुजरात जायंट्स ने भी तेलुगु टाइटंस को शिकस्त दी। यूपी योद्धा की टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गई है और तेलुगु टाइटंस की टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
यूपी योद्धा की तरफ से परदीप नरवाल (10 रेड पॉइंट्स), सुरेंदर गिल (13 रेड पॉइंट्स), तमिल थलाइवाज की तरफ से मंजीत (12 रेड पॉइंट्स) और तेलुगु टाइटंस (10 रेड पॉइंट्स) की तरफ से रजनीश ने सुपर 10 लगाए। यूपी योद्धा के सुमित सांगवान (5 टैकल पॉइंट्स) और गुजरात जायंट्स के गिरीश मारूती एर्नाक (5 टैकल पॉइंट्स) ने हाई 5 लगाया।
इसके अलावा राकेश (8 रेड पॉइंट्स), हिमांशु (8 रेड पॉइंट्स) और अजिंक्य पवार (7 रेड पॉइंट्स) सुपर 10 लगाने और सुरिंदर सिंह (3 टैकल पॉइंट्स), एम अभिषेक (3 टैकल पॉइंट्स) और सागर राठी (3 टैकल पॉइंट्स) हाई लगाने के करीब आए।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 9 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?
-) PKL 8 के 104वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 41-39 से हराया।
#) रेडर ऑफ द मैच - सुरेंदर गिल, 13 रेड पॉइंट्स (यूपी योद्धा)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - सुमित सांगवान, 5 टैकल पॉइंट्स (यूपी योद्धा)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - सुमित सांगवान (यूपी योद्धा)
#) मोमेंट ऑफ द मैच - परदीप नरवाल (यूपी योद्धा)
-) PKL 8 के 105वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस को 34-32 से हराया।
#) रेडर ऑफ द मैच - रजनीश, 10 रेड पॉइंट्स (तेलुगु टाइटंस)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - गिरीश मारूती एर्नाक, 5 टैकल पॉइंट्स (गुजरात जायंट्स)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - राकेश (गुजरात जायंट्स)
#) मोमेंट ऑफ द मैच - गिरीश मारूती एर्नाक (गुजरात जायंट्स)