प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) का आठवां सीजन समाप्त हो गया और दबंग दिल्ली ने पहली बार खिताब पर कब्ज़ा किया। 25 फरवरी को खेले गए रोमांचक फाइनल में दबंग दिल्ली ने तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को एक पॉइंट से हराया।PKL 8 में कई खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन किया, लेकिन काफी दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो बुरी तरह फ्लॉप रहे। इन खिलाड़ियों के फ्लॉप होने से टीमों को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ। हालाँकि PKL 8 में कई दिग्गजों ने निराश किया और उसी वजह से फ्लॉप 7 निकालना काफी मुश्किल रहा।आइये नज़र डालते हैं PKL 8 की फ्लॉप प्लेइंग 7 में किन खिलाड़ियों को जगह मिली:# रवि कुमार (लेफ्ट कॉर्नर)Pro Kabaddi Leagueहरियाणा स्टीलर्स के रवि कुमार के लिए PKL 8 काफी निराशाजनक रहा और 22 मैचों में उन्होंने सिर्फ 24 टैकल पॉइंट हासिल किये। रवि का औसत लगभग 1 के आसपास का भी रहा और हरियाणा की टीम को इसका नुकसान हुआ।# जीवा कुमार (लेफ्ट कवर) View this post on Instagram Instagram PostPKL 8 की विजेता दबंग दिल्ली के जीवा कुमार ने भी सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जीवा ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में 21 मैच खेले, जिसमें उनके नाम सिर्फ 23 टैकल पॉइंट रहे और उनका प्रति मैच औसत काफी खराब रहा।# फ़ज़ल अत्राचली (राइट कॉर्नर) View this post on Instagram Instagram Postयू मुंबा के स्टार कप्तान फज़ल अत्राचली के लिए भी PKL 8 कुछ ख़ास नहीं रहा और उनकी टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी। फज़ल ने 22 मैचों में 2.5 से भी कम औसत से सिर्फ 51 टैकल पॉइंट लिए, जो उनके स्तर के खिलाड़ी के लिए कहीं से भी अच्छा नहीं है।# महेंदर सिंह (राइट कवर) View this post on Instagram Instagram Postबेंगलुरु बुल्स के डिफेंडर महेंदर सिंह प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। महेंदर ने 20 मैचों में 2 से भी कम की औसत के साथ सिर्फ 39 टैकल पॉइंट लिए और टीम के प्रमुख डिफेंडर सौरभ नंदल का वह बखूबी साथ नहीं दे पाए।# दीपक निवास हूडा (रेडर) View this post on Instagram Instagram Postजयपुर पिंक पैंथर्स के प्रमुख रेडर और भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हूडा के लिए PKL 8 यादगार नहीं रहा। दीपक ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में 17 मैचों में सिर्फ 117 रेड पॉइंट लिए और उनका प्रति मैच औसत 7 से भी कम रहा। इसके अलावा जयपुर की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी।# सुकेश हेगड़े (रेडर) View this post on Instagram Instagram Postबंगाल वॉरियर्स के रेडर सुकेश हेगड़े ने भी PKL 8 में काफी निराश किया। सुकेश ने 15 मैचों में 4 से भी कम की औसत के साथ सिर्फ 58 रेड पॉइंट लिए और कप्तान मनिंदर सिंह का अच्छे से साथ नहीं निभा पाए। इसी वजह से प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की विजेता बंगाल वॉरियर्स इस बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी।# नितिन तोमर (रेडर) View this post on Instagram Instagram Postपुनेरी पलटन के कप्तान नितिन तोमर ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया। नितिन तोमर ने 18 मैचों में 3 से भी कम की औसत के साथ सिर्फ 48 रेड पॉइंट लिए और उसके अलावा डिफेंस में भी उनके नाम सिर्फ 13 टैकल पॉइंट रहे।