प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) का आठवां सीजन समाप्त हो गया और दबंग दिल्ली ने पहली बार खिताब पर कब्ज़ा किया। 25 फरवरी को खेले गए रोमांचक फाइनल में दबंग दिल्ली ने तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को एक पॉइंट से हराया।
PKL 8 में कई खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन किया, लेकिन काफी दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो बुरी तरह फ्लॉप रहे। इन खिलाड़ियों के फ्लॉप होने से टीमों को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ। हालाँकि PKL 8 में कई दिग्गजों ने निराश किया और उसी वजह से फ्लॉप 7 निकालना काफी मुश्किल रहा।
आइये नज़र डालते हैं PKL 8 की फ्लॉप प्लेइंग 7 में किन खिलाड़ियों को जगह मिली:
# रवि कुमार (लेफ्ट कॉर्नर)
हरियाणा स्टीलर्स के रवि कुमार के लिए PKL 8 काफी निराशाजनक रहा और 22 मैचों में उन्होंने सिर्फ 24 टैकल पॉइंट हासिल किये। रवि का औसत लगभग 1 के आसपास का भी रहा और हरियाणा की टीम को इसका नुकसान हुआ।
# जीवा कुमार (लेफ्ट कवर)
PKL 8 की विजेता दबंग दिल्ली के जीवा कुमार ने भी सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जीवा ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में 21 मैच खेले, जिसमें उनके नाम सिर्फ 23 टैकल पॉइंट रहे और उनका प्रति मैच औसत काफी खराब रहा।
# फ़ज़ल अत्राचली (राइट कॉर्नर)
यू मुंबा के स्टार कप्तान फज़ल अत्राचली के लिए भी PKL 8 कुछ ख़ास नहीं रहा और उनकी टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी। फज़ल ने 22 मैचों में 2.5 से भी कम औसत से सिर्फ 51 टैकल पॉइंट लिए, जो उनके स्तर के खिलाड़ी के लिए कहीं से भी अच्छा नहीं है।
# महेंदर सिंह (राइट कवर)
बेंगलुरु बुल्स के डिफेंडर महेंदर सिंह प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। महेंदर ने 20 मैचों में 2 से भी कम की औसत के साथ सिर्फ 39 टैकल पॉइंट लिए और टीम के प्रमुख डिफेंडर सौरभ नंदल का वह बखूबी साथ नहीं दे पाए।
# दीपक निवास हूडा (रेडर)
जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रमुख रेडर और भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हूडा के लिए PKL 8 यादगार नहीं रहा। दीपक ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में 17 मैचों में सिर्फ 117 रेड पॉइंट लिए और उनका प्रति मैच औसत 7 से भी कम रहा। इसके अलावा जयपुर की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी।
# सुकेश हेगड़े (रेडर)
बंगाल वॉरियर्स के रेडर सुकेश हेगड़े ने भी PKL 8 में काफी निराश किया। सुकेश ने 15 मैचों में 4 से भी कम की औसत के साथ सिर्फ 58 रेड पॉइंट लिए और कप्तान मनिंदर सिंह का अच्छे से साथ नहीं निभा पाए। इसी वजह से प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की विजेता बंगाल वॉरियर्स इस बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी।
# नितिन तोमर (रेडर)
पुनेरी पलटन के कप्तान नितिन तोमर ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया। नितिन तोमर ने 18 मैचों में 3 से भी कम की औसत के साथ सिर्फ 48 रेड पॉइंट लिए और उसके अलावा डिफेंस में भी उनके नाम सिर्फ 13 टैकल पॉइंट रहे।