प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 33वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 39-33 से हराते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। यूपी योद्धा की यह इस सीजन की तीसरी हार है।
PKL में परदीप नरवाल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया
परदीप नरवाल ने इतिहास रचते हुए अपने PKL करियर में 1200 रेड पॉइंट्स पूरे किए। हालांकि मैच में वो सिर्फ 6 अंक ही हासिल कर पाए और इस बीच वो 5 बार आउट भी हुए। उनका खराब प्रदर्शन यूपी योद्धा के खिलाफ जा रहा।
पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा के खिलाफ 21-10 से बढ़त बनाई। परदीप नरवाल ने अपनी पहली रेड में पॉइंट हासिल किया, लेकिन तमिल के डिफेंस ने इसके बाद दो बार उन्हें आउट किया। तमिल थलाइवाज ने दबाव कम नहीं होने दिया और इसी वजह से 11वें मिनट में उन्होंने पहली बार यूपी योद्धा को ऑल-आउट किया। परदीप नरवाल ने इसके बाद अंक हासिल करते हुए लय हासिल करने की कोशिश की। तमिल के डिफेंस ने उन्हें एक बार फिर परदीप नरवाल को आउट किया। पहले हाफ के अंत तक तमिल थलाइवाज की टीम एक बार फिर यूपी योद्धा को ऑल-आउट करने के करीब आ गई थी।
यूपी योद्धा ने दूसरे हाफ की शुरुआत में सुपर टैकल किया और परदीप नरवाल को रिवाइव कराया। हालांकि परदीप नरवाल ने अपनी रेड में आउट हो गए और यूपी योद्धा के ऊपर ऑल-आउट का खतरा बरकरार रहा। यूपी के डिफेंस ने एक और सुपर टैकल करते हुए अपने आप को ऑल-आउट होने से बचाया। इस बार सुरेंदर गिल ने रेडिंग में दो पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को काफी राहत दी। यूपी ने दोनों टीमों के बीच के अंतर को कम किया और वो तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। मैच के 27वें मिनट में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को पहली बार ऑल-आउट किया। परदीप नरवाल जरूर बुरी तरह फ्लॉप हुए, लेकिन सुरेंदर गिल ने इसकी भरपाई अच्छे से की और अपना सुपर 10 पूरा किया। तमिल थलाइवाज ने अपनी लीड को बरकरार रखा और इसके साथ ही वो यूपी योद्धा को फिर से ऑल-आउट करने के करीब भी आए। 36वें मिनट में उन्होंने यूपी योद्धा को ऑल-आउट किया।
परदीप नरवाल ने सुपर रेड करते हुए तीन पॉइंट्स हासिल किए और अंतर को 7 से कम का किया। हालांकि डिफेंस में यूपी की बड़ी गलती के कारण एक बार फिर अंतर को 7 से ज्यादा का किया। अंत में सुरेंदर गिल ने अपनी रेड में 2 पॉइंट्स हासिल करते हुए अंतर को फिर से 7 से कम किया। यूपी योद्धा को इस मैच से सिर्फ एक पॉइंट मिला। तमिल थलाइवाज ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की।