Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (PKL 9) की शुरुआत जल्द ही होने वाली है और ट्रिपल पंगे के साथ इस सीजन की शुरुआत होगी। पिछले कुछ सीजन की तरह इस सीजन भी जबरदस्त एक्शन की उम्मीद होगी और कई यादगार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। पिछले महीने ही PKL 9 का ऑक्शन हुआ, जिसमें रेडर्स के लिए काफी ज्यादा बोली लगी।रेडर्स की इतनी डिमांड इस वजह से भी थी, क्योंकि वो कुछ ही मिनटों में मैच का रुख बदल सकते हैं। पिछले कुछ सालों में परदीप नरवाल, अनूप कुमार, राहुल चौधरी, पवन कुमार सेहरावत जैसे रेडर्स ने ऐसा करके भी दिखाया है। हर सीजन एक खिलाड़ी को बेस्ट रेडर का अवॉर्ड मिलता है और इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों के ऊपर नज़र डालेंगे जो इस सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स स्कोर कर सकते हैं।Pro Kabaddi League, PKL 9 में कौन से रेडर्स सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं?#3) परदीप नरवाल View this post on Instagram Instagram PostPKL इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले परदीप नरवाल इस साल भी यूपी योद्धा के लिए खेलने वाले हैं। उन्होंने ऑक्शन में यूपी योद्धा ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीदा था और इस सीजन भी वो टीम के लीड रेडर होने वाले हैं। भले ही PKL 8 में परदीप नरवाल की शुरुआत इतनी खास नहीं रही थी, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होते-होते उन्होंने ना सिर्फ अपनी लय हासिल की, बल्कि दिखाया कि परदीप नरवाल क्या कर सकता है। इसी वजह से आगामी सीजन में उनसे काफी उम्मीद होने वाली है। परदीप नरवाल काफी ज्यादा फिट दिखाई दे रहे हैं और साथ ही जबरदस्त तरीके से अभ्यास भी वो कर रहे हैं। परदीप नरवाल इस सीजन अपनी चमक दिखाते हुए एक बार फिर सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।#) PKL 9 में फिर दिखेगा नवीन एक्सप्रेस का जलवा? View this post on Instagram Instagram Postगत विजेता दबंग दिल्ली को चैंपियन बनाने में सबसे अहम भूमिका नवीन कुमार ने निभाई थी। सीजन दर सीजन नवीन एक्सप्रेस लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें रोक पाना किसी भी टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है। पिछले सीजन अगर वो चोटिल होने के कारण कुछ मुकाबलों को मिस नहीं करते, तो निश्चित ही वो सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले रेडर बन जाते। हालांकि इस सीजन वो यह रिकॉर्ड जरूर अपने नाम करना चाहेंगे। नवीन कुमार अभी तक किसी भी सीजन में यह कारनामा नहीं कर पाए हैं और इस सीजन जरूर वो सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स करना चाहेंगे।#) पवन कुमार सेहरावत View this post on Instagram Instagram PostPKL के पिछले तीन सीजन में पवन कुमार सेहरावत ने ही सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। तीनों ही बार उन्होंने यह कारनामा बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए किया, लेकिन इस सीजन वो तमिल थलाइवाज के लिए खेलने वाले हैं। हालांकि टीम के लीड रेडर होने और उनकी फॉर्म को देखते हुए काफी हैरानी होगी अगर पवन कुमार सेहरावत इस सीजन के टॉप रेडर्स में शामिल नहीं होते हैं। तमिल की टीम भी उनके ऊपर काफी निर्भर करने वाली है और अगर एक बार फिर वो सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करते हैं तो उनकी टीम को रोक पाना काफी मुश्किल हो जाएगा।