4 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 9 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये

PKL 9 - 4 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये
PKL 9 - 4 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (PKL 9) की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई और पहले हफ्ते में पिछले बार की चैंपियन दबंग दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में लगातार तीन जीत हासिल की। इन तीनों जीत में दबंग दिल्ली के डिफेंस का बहुत बड़ा योगदान रहा और उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा।

PKL 9 में अगर डिफेन्स की बात करें तो पहले हफ्ते के 15 मैच में चार खिलाड़ियों ने 10 से ज्यादा टैकल पॉइंट लिए, जिसमें दो खिलाड़ी दबंग दिल्ली के थे।

आइये नज़र डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 9 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये:

# गिरीश मारुती एर्नाक (बंगाल वॉरियर्स) - 14 टैकल पॉइंट

गिरीश मारुती एर्नाक - बंगाल वॉरियर्स
गिरीश मारुती एर्नाक - बंगाल वॉरियर्स

बंगाल वॉरियर्स के डिफेंडर गिरीश मारुती एर्नाक ने PKL 9 के पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैच में दो हाई 5 की मदद से 14 टैकल पॉइंट लिए। पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 41-33 से हराया, लेकिन गिरीश ने मैच में 6 टैकल पॉइंट लिए। दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस को 45-25 से हराया और गिरीश ने 3 टैकल पॉइंट लिए। तीसरे मैच में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 42-33 से हराया और इसमें गिरीश ने 5 टैकल पॉइंट का योगदान दिया।

# कृष्ण ढुल (दबंग दिल्ली) - 14 टैकल पॉइंट

कृष्ण ढुल - दबंग दिल्ली
कृष्ण ढुल - दबंग दिल्ली

PKL 9 के पहले हफ्ते में दबंग दिल्ली के लाजवाब प्रदर्शन के पीछे कृष्ण ढुल का अहम योगदान रहा। पहले मैच में दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को 41-27 से हराया और उसमें कृष्ण ने चार टैकल पॉइंट लिए। दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को 53-33 से बुरी तरह हराया और इसमें कृष्ण ने हाई 5 लगाते हुए 7 टैकल पॉइंट लिए। तीसरे मैच में यूपी योद्धा के खिलाफ दबंग दिल्ली की 44-42 की नजदीकी जीत में कृष्ण ने तीन टैकल पॉइंट हासिल किये।

# आशु सिंह (यूपी योद्धा) - 12 टैकल पॉइंट

आशु सिंह - यूपी योद्धा
आशु सिंह - यूपी योद्धा

PKL 9 के पहले हफ्ते में यूपी योद्धा के आशु सिंह ने काफी प्रभावित किया। हालाँकि आशु ने हाई 5 नहीं लगाया लेकिन तीन मैचों में लगातार तीन बार 4-4 टैकल पॉइंट लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ यूपी योद्धा की 34-32 की रोमांचक जीत में आशु ने अहम योगदान दिया। दूसरे और तीसरे मैच में यूपी योद्धा को यू मुम्बा ने 30-23 और दबंग दिल्ली ने 44-42 से हराया, लेकिन आशु ने दोनों मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया।

# विशाल (दबंग दिल्ली) - 11 टैकल पॉइंट

विशाल - दबंग दिल्ली
विशाल - दबंग दिल्ली

PKL 9 के पहले हफ्ते दिल्ली के डिफेन्स का जलवा रहा और इसमें लेफ्ट कवर विशाल ने भी अपना योगदान दिया। विशाल ने तीन मैचों में एक भी हाई 5 नहीं लगाया लेकिन फिर भी कुल मिलाकर 11 टैकल पॉइंट लिए। यु मुंबा के खिलाफ टीम की जीत में विशाल ने डिफेन्स में चार पॉइंट लिए, वहीं गुजरात जायंट्स के खिलाफ टीम की एकतरफा जीत में उन्होंने तीन और यूपी योद्धा के खिलाफ रोमांचक जीत में उन्होंने चार पॉइंट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant