प्रो कबड्डी लीग (PKL 9) के 18वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 47-37 से हराया। यह गुजरात जायंट्स की तीन मैचों के बाद पहली जीत है और पुनेरी पलटन की यह तीन मैचों के बाद दूसरी हार है और उन्हें अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।
PKL 9 में ईरानी खिलाड़ी नहीं कर पाए यादगार शुरुआत
पुनेरी पलटन की टीम में इस मैच में ईरान के दो दिग्गज खिलाड़ी फज़ल अत्राचली (2 टैकल पॉइंट्स) और मोहम्मद नबीबक्शन (एक बोनस) ने अपना पहला मैच खेला। हालांकि दोनों ही फ्लॉप साबित हुए और उनकी टीम की हार का यह मुख्य कारण भी रहा।
पहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स ने 19-17 से बढ़त बनाई। गुजरात जायंट्स ने मैच की शुरुआत में 3-0 की बढ़त हासिल की और यह सभी पॉइंट्स उन्होंने डिफेंस में हासिल किए। पुनेरी पलटन ने भी वापसी करते हुए स्कोर को 4-4 से बराबरी पर लेकर आए, लेकिन राकेश संगरोया ने रेडिंग का जिम्मा संभालते हुए पूरी तरह से दबाव पुनेरी पलटन के ऊपर डाला। काफी जल्दी पुणे के ऊपर ऑल-आउट होने के खतरा मंडाराने लगा। मैच के 15वें मिनट में पहली बार गुजरात ने पुनेरी पलटन को ऑल-आउट करते हुए मैच में 5 पॉइंट्स की लीड बनाई।
फज़ल अत्राचली ने 16वें मिनट में राकेश को आउट करते हुए इस सीजन का अपना पहला टैकल पॉइंट भी हासिल किया। पुणे ने जबरदस्त वापसी करते हुए मोमेंटम को अपनी तरफ किया और गुजरात जायंट्स को ऑल-आउट की तरफ धकेला। हालांकि मोहित गोयत दो डिफेंडर्स के सामने आउट हो गए और जायंट्स को सुपर टैकल के दो पॉइंट्स मिले। पुणे के लिए असलम इनामदार ने सबसे ज्यादा 8 और राकेश ने 6 रेड पॉइंट्स हासिल किए।
पुनेरी पलटन ने दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात जायंट्स को ऑल-आउट किया और जल्द ही असलम इनामदार ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। हालांकि जायंट्स की टीम मैच में ज्यादा पिछड़ी नहीं और उन्होंने वापसी करते हुए 30वें मिनट में दूसरी बार पुणे को ऑल-आउट करते हुए अपनी बढ़त में इजाफा किया। राकेश संगरोया ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। गुजरात ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और 34वें मिनट में उन्हें तीसरी बार ऑल-आउट किया।
इसी वजह से पुनेरी पलटन की वापसी की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई और अंत में गुजरात जायंट्स ने जबरदस्त जीत दर्ज की। पुनेरी पलटन को मैच से एक भी अंक नहीं मिला। गुजरात जायंट्स के लिए राकेश (15) ने सुपर 10 लगाया और सौरव गुलिया ने हाई 5 लगाया। पुनेरी पलटन के लिए असलम इनामदार (19) ने सुपर 10 लगाया, डिफेंस में गौरव खत्री ने सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइंट्स लिए।