Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के युवा रेडर मीतू शर्मा (Meetu Sharma) ने पिछले सीजन के साथ अपने प्रो कबड्डी लीग (PKL) करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पहले ही सीजन में काफी ज्यादा प्रभावित किया और इसी वजह से मैनेजमेंट में बदलाव होने के बावजूद उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन किया गया। View this post on Instagram Instagram Postमीतू शर्मा ने PKL 8 में हरियाणा स्टीलर्स के लिए 16 मुकाबले खेले और इसमें उनके नाम 75 पॉइंट्स थे। उन्होंने 3 सुपर 10 भी लगाए और साथ ही एक सुपर रेड भी लगाई। इस सीजन भी उनसे काफी ज्यादा उम्मीद होने वाली है। वो खुद भी 9वें सीजन के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।Pro Kabaddi League के 9वें सीजन से पहले मीतू शर्मा ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने हरियाणा द्वारा रिटेन करने और अपनी तैयारी को लेकर कहा,"मैं चाहता था कि हरियाणा स्टीलर्स मुझे रिटेन करे और मैं एक बार फिर उनके लिए खेलने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं। हमारी ट्रेनिंग काफी चल रही है। मुझे बताया जा रहा है कि पिछले सीजन क्या गलती हुई थी और इसके ऊपर काफी काम किया जा रहा है। सभी टीम रेडर की वीडियो देखकर आते हैं और मैं भी डिफेंडर्स की स्किल देखता हूं। वो क्या करते हैं और क्या नहीं। मैंने काफी तैयारी की है और मैनेजमेंट का काफी अच्छा समर्थन मिला रहा है।" View this post on Instagram Instagram Postमीतू शर्मा ने टीम के कोच मनप्रीत सिंह और साथी रेडर्स के साथ तालमेल को लेकर कहा,"मनप्रीत सर के साथ पहले भी मैं एक टूर्नामेंट खेल चुका हूं। उनके साथ मेरा कॉम्बिनेशन अच्छा है, कोच सर को पता है कि मैं कब क्या कर सकता हूं। उन्होंने मेरी गलतियों पर काम किया है और काफी जबरदस्त अभ्यास चल रहा है। हमारे कैंप को लगभग एक महीना हो गया है और टीम के जो अनुभवी खिलाड़ी हैं काफी कुछ बताते हैं। हम आपस में भी लगातार खेल रहे हैं और इसी वजह से अच्छा तालमेल बन रहा है।Pro Kabaddi League का खिताब हरियाणा स्टीलर्स को जिताना चाहते हैं मीतू शर्माहरियाणा स्टीलर्स की टीम Pro Kabaddi League का हिस्सा सीजन 5 से हैं, लेकिन अभी तक टीम एक बार भी खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। मीतू शर्मा ने टूर्नामेंट के लिए अपने सबसे बड़े लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहा,"पिछले सीजन भी हमारी टीम काफी अच्छी थी और हमें जितना विश्वास था उतना अच्छा कर नहीं पाए। इस सीजन हमारा लक्ष्य है कि हमें अच्छा खेलते हुए ट्रॉफी उठानी है और हरियाणा स्टीलर्स को चैंपियन बनाना है।"मीतू शर्मा ने अपने कबड्डी के सफर और परिवार से मिले समर्थन के बारे में बात करते हुए कहा,"हमारे गांव में कबड्डी को लेकर काफी दीवानगी है और वहीं से मैंने खेलना शुरू किया। दो-तीन साल से कबड्डी खेल रहे थे। हमारे जो सीनियर हैं विकास जागलान, सुनील वो PKL खेलकर आए थे और उन्हें ही देखकर काफी प्रेरणा मिली। मेरे कोच सोनू जागलान हैं और उन्होंने मुझे खिलाना शुरू किया। मेरे बड़े भाई और माता-पिता से पूरा समर्थन मिला। उन्होंने मुझे बिल्कुल भी मना नहीं किया और उन्होंने कहा जो मैं करना चाहता हूं वो कर सकता हूं।"मीतू शर्मा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इसकी झलक उन्होंने PKL 8 में दिखाई। इस सीजन देखना दिलचस्प होगा कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं और हरियाणा स्टीलर्स को चैंपियन बनाने में कामयाब होते हैं या नहीं।