प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 9) में 13 अक्टूबर को दो बहुत ही जबरदस्त मुकाबले खेले गए। 14वें मैच में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 42-33 से और 15वें मुकाबले में गत विजेता दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) को रोमांचक मुकाबले में 44-42 से हराया।
छठे दिन खेले गए मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स के लिए उनके कप्तान मनिंदर सिंह (11), बेंगलुरु बुल्स (8) के लिए भरत, यूपी योद्धाज के लिए सुरेंदर गिल (21) और गत विजेता दबंग दिल्ली केसी (13) के लिए कप्तान नवीन कुमार गोयत ने रेडिंग में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए।
डिफेंस में बंगाल वॉरियर्स के लिए गिरीश मारूती एर्नाक (6), बेंगलुरु बुल्स के लिए अमन (4), यूपी योद्धाज के लिए आशु सिंह (4) और दबंग दिल्ली केसी के लिए विशाल (4) ने सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल किए। 13 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में कुल मिलाकर 4 खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाए। एक तरफ दिल्ली की तरफ दो रेडर्स ने यह कारनामा किया, तो बेंगलुरु बुल्स के किसी भी रेडर ने सुपर 10 नहीं लगाया। इसके अलावा सिर्फ एक ही डिफेंडर ने हाई 5 लगाया।
Pro Kabaddi League, PKL 2022 के छठे दिन हुए मैचों में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला?
#) बेंगलुरु बुल्स (33) vs (42) बंगाल वॉरियर्स
परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - गिरीश मारूती एर्नाक (बंगाल वॉरियर्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)
#) यूपी योद्धाज (44) vs (46) दबंग दिल्ली केसी
परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - सुरेंदर गिल, 21 रेड पॉइंट्स (यूपी योद्धाज)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - नवीन कुमार (दबंग दिल्ली केसी)
मोमेंट ऑफ द मैच - मंजीत (दबंग दिल्ली केसी)