प्रो कबड्डी लीग (PKL 9) के 20वें मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 46-26 से बुरी तरह हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में फिर से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। PKL की पिछले सीजन की विजेता दबंग दिल्ली इस सीजन भी बेहतरीन फॉर्म में हैं और कोई भी टीम अभी तक उनके सामने टिक नहीं पाई है। नवीन कुमार ने चार मैचों में चार सुपर 10 के साथ 50 रेड पॉइंट पूरे किये।
PKL 9 में दबंग दिल्ली का धमाकेदार प्रदर्शन जारी
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली ने मैच में 24-10 की जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली थी। दबंग दिल्ली ने मैच के छठे मिनट में ही तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट किया और स्कोर 11-2 कर दिया था। इसके बाद तेलुगु टाइटंस ने वापसी की कोशिश की, लेकिन दबंग दिल्ली ने अपनी एकतरफा बढ़त को कायम रखा।
दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने पहले हाफ में 9 रेड पॉइंट लिए, वहीं मंजीत ने 4 रेड पॉइंट हासिल किये। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दिल्ली के डिफेन्स में कृष्ण ढुल, रवि कुमार और विशाल ने पहले हाफ में 2-2 टैकल पॉइंट लिए। तेलुगु टाइटंस की तरफ से पहले हाफ में कोई भी प्रभावित नहीं कर सका और सबसे ज्यादा 3 रेड पॉइंट मोनू गोयत ने लिए।
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी दबंग दिल्ली का जबरदस्त दबदबा कायम रखा और मंजीत के सुपर रेड के बाद 24वें मिनट में तेलुगु टाइटंस एक बार और ऑल आउट हो गई। इस समय दबंग दिल्ली मैच में 30-12 से आगे थी। दूसरे हाफ में ब्रेक से पहले नवीन ने बोनस पॉइंट के साथ अपना इस सीजन का लगातार चौथा सुपर 10 पूरा किया और उसके बाद एक और पॉइंट लेकर ब्रेक के समय टीम की बढ़त को 20 पॉइंट (37-17) का कर दिया था।
ब्रेक के बाद भी दबंग दिल्ली ने तेलुगु टाइटंस को कोई मौका नहीं दिया और 20 पॉइंट के ही अंतर से मुकाबला जीता। नवीन कुमार ने मैच में 12 रेड पॉइंट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं मंजीत ने 9 पॉइंट (8 रेड और 1 टैकल) लेकर उनका बखूबी साथ दिया। डिफेन्स में रवि कुमार ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट लिए और उनके अलावा विशाल एवं विजय कुमार ने तीन-तीन टैकल पॉइंट हासिल किये।
तेलुगु टाइटंस की तरफ से सिर्फ विनय ही बढ़िया प्रदर्शन कर सके और उन्होंने मैच में 10 पॉइंट (9 रेड और 1 टैकल) लिए। सिद्धार्थ देसाई ने 6 रेड पॉइंट लिए, लेकिन उनका प्रदर्शन ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा। तेलुगु टाइटंस का डिफेंस आज के मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहा।