प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 9) के 23वें मुकाबले में परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) का जलवा देखने को मिला और इसी वजह से यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 44-37 से हराया। इस मैच के जरिए परदीप नरवाल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 14 रेड पॉइंट्स हासिल किए।
परदीप नरवाल ने मैच के दौरान पुराने दिनों की याद दिलाई। उन्होंने 16वें मिनट में सुपर रेड लगाते हुए पूरे मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने अपनी रेड में 4 डिफेंडर्स (अमन, रजनीश, सौरभ नंदल और नीरज नरवाल) को आउट किया। इसी वजह से महज दो मिनट के अंदर ही यूपी योद्धाज ने दूसरी बार बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट कर दिया था और फिर वो वापसी नहीं कर पाए।
इसके बाद दूसरे हाफ में अपना सुपर 10 पूरा किया। उन्होंने 21 रेड में 14 पॉइंट्स हासिल किए और वो सिर्फ 3 बार आउट हुए। अंत में बेंगलुरु बु्ल्स ने भी मैच से एक अंक हासिल किया। हालांकि फैंस परदीप नरवाल के धमाकेदार प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश हैं और ट्विटर पर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
PKL 9 में बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ परदीप नरवाल के धमाकेदार प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर किसने क्या कहा?
(बादशाह इज बैक। परदीप नरवाल द्वारा शानदार सुपर 10 और उन्हें सुरेंदर गिल से भी अच्छा साथ मिला। यूपी योद्धाज को शानदार जीत के लिए बधाई। हालांकि डिफेंस को जरूर संभलकर खेलना होगा।)
(परदीप नरवाल की फॉर्म में वापसी हो गई है और उन्होंने बेंगलुरु के क्राउड को शांत कर दिया। 9 पॉइंट्स सिर्फ 6 रेड में, जिसमें एक ही रेड में 4 पॉइंट्स शामिल थे। बुल्स के डिफेंस के पास उनका कोई जवाब नहीं था)
(कल राहुल चौधरी और आज परदीप नरवाल, क्या हम पुराने दिनों में वापस जा रहे हैं?)
(14 रेड पॉइंट्स। उन्होंने मैच को एक मॉन्स्टर रेड से बदल दिया। परदीप नरवाल इज बैक)
(फॉर्म इज टेम्परेरी, क्लास इज पर्मानेंट। डुबकी किंग इज बैक)
(1381 रेड पॉइंट्स, जल्द ही 1400 रेड पॉइंट्स)
(यह सिर्फ समय की बात थी और किंग की शानदार तरीके से वापसी)
(परदीप नरवाल की फॉर्म में वापसी, लेकिन सुरेंदर गिल आने वाले स्टार हैं। आखिरी मोमेंट पर बेंगलुरु बुल्स ने एक अंक हासिल किया, विकास कंडोला ने अभी शुरू किया है।)
(आप कभी GOAT पर शक नहीं कर सकते, क्या आपने किया?)
(डुबकी किंग एक बार फिर दहाड़ रहे हैं। क्या शानदार सुपर 10। परदीप नरवाल जब खेलते हैं तो रेडिंग काफी आसान लगती)