"हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा"- PKL 9 में यूपी योद्धाज के सामने जीत की राह पर लौटने की चुनौती, कोच ने बताई क्या होगी टीम की रणनीति?

PKL
PKL 9 में यूपी योद्धाज का अगला मैच बेंगलुरु बुल्स के खिलााफ है (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 9) यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) का अगला मैच बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के खिलाफ होने वाला है। इस मैच के साथ यूपी योद्धाज के सामने एक बार फिर जीत की राह पर लौटने की चुनौती होगी और उन्हें बुल्स से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

हालांकि यूपी योद्धाज के कोच जसवीर सिंह को उम्मीद है कि टीम आने वाले मैच में जरूर वापसी करेगी और स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में लगातार दो हार के बाद टीम के माहौल और आने वाले मैच में रणनीति को लेकर जसवीर सिंह ने कहा,

"टीम का माहौल काफी अच्छा है। हम अगर कुछ गलतियां नहीं करते, तो मैच का नतीजा कुछ और सकता था। ऐसा नहीं है कि हमारी टीम खराब है। उम्मीद है आने वाले मैचों में हम अच्छा ही करेंगे। हमें बस अपनी गलतियों से बचना होगा और हमने गलती से सीखा, तो नतीजा हमारे पक्ष में ही रहेगा। पूरी तरह से इस समय सकारात्मक माहौल है। बेंगलुरु बुल्स ने पिछले मैचों में क्या किया और कौन सा खिलाड़ी क्या कर रहा है इसी हिसाब से हमारी रणनीति रहने वाली है। हमारी कोशिश इस मैच को जीतने पर रहने वाली है"

यूपी योद्धाज के पिछले मैच में डिफेंस से अहम मौकों पर कुछ गलतियां हुई और इसका खामियाजा टीम ने हार कर भुगतना पड़ा। टीम के डिफेंस में बदलाव को लेकर कोच का मानना है कि जरूरत पड़ी तो हम बदलाव जरूर करेंगे और उन्होंने इसके लिए अतिरिक्त सबस्टीट्यूशन का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा,

"हम जरूरत के हिसाब से टीम में बदलाव जरूर करेंगे। अबोजार मिघानी और जयदीप को जहां लगेगा कि उनकी जरूरत है वो टीम का हिस्सा बनेंगे। इस बार वैसे भी नियम में बदलाव हुआ है और टीम के अंदर 14 खिलाड़ी रह सकते हैं।

Pro Kabaddi League, PKL 9 में अभी तक कैसा रहा है यूपी योद्धाज का प्रदर्शन?

यूपी योद्धाज ने इस सीजन की शुरुआत जयपुर पिंक पैंथर्स को रोमांचक मैच में हराते हुए की थी। हालांकि इसके बाद उन्हें यू मुंबा और दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस समय उनके 3 मैचों के बाद 7 अंक हैं और वो अंक तालिका में 8वें स्थान पर हैं। हालांकि अगर वो इस मैच को जीत जाते हैं तो उनके पास चौथे स्थान पर आने का मौका होगा।

साथ ही उन्हें उम्मीद होगी कि टीम के स्टार रेडर परदीप नरवाल भी फॉर्म में वापसी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएं। जसवीर सिंह को भी उम्मीद है कि परदीप नरवाल पूरी तरह फिट हैं और आने वाले मैचों में जरूर अच्छा करेंगे।

Quick Links