प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 9वें सीजन में यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) ने जरूर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। यूपी योद्धाज ने PKL 9 में तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक में उन्हें जीत मिली है और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
हालांकि टीम के कोच अभी ज्यादा परेशान नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि टीम जल्द वापसी करेगी। अभी तक खेले गए तीन मैचों में टीम के प्रदर्शन को लेकर यूपी योद्धाज के कोच ने स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी के साथ खास बातचीत में कहा,
"हमने शुरुआत अच्छी की, लेकिन यू मुंबा के खिलाफ मैच में हमसे थोड़ी गलती हुई थी, जिसकी वजह से हम हार गए। दबंग दिल्ली के खिलाफ हमने काफी अच्छा किया, लेकिन अंतिम मौके पर डिफेंस से थोड़ी गलती हो गई। हम ऐसे नहीं कह सकते कि शुरुआत काफी खराब हुई है, क्योंकि मैचों में हार-जीत लगी रहती है।"
यूपी योद्धाज के दो मुख्य रेडर्स सुरेंदर गिल और परदीप नरवाल हैं। दोनों ही टीम के लिए लगातार रेडिंग में पॉइंट्स हासिल कर रहे हैं, लेकिन पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी टीम को थर्ड रेडर के लिए संघर्ष करना पड़ा है। अभी तक खेले गए तीन मैचों में टीम ने रोहित तोमर, दुर्गेश और नितिन तोमर को मौका दिया है, लेकिन कोई भी ज्यादा आत्मविश्वास नहीं दे पाया है।
जसवीर सिंह ने टीम के थर्ड रेडर को लेकर कहा,
"हमारे लिए यह दिक्कत की बात नहीं है और आने वाले मैचों में वो सेट हो जाएगा। हम टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से देख रहे हैं कि आखिर कौन थर्ड पोजिशन के लिए बेस्ट रहेगा। रोहित तोमर इस समय चोटिल हैं और एक बार वो फिट हो जाते हैं तो रोहित ही हमारे लिए थर्ड रेडर की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा दुर्गेश और नितिन तोमर का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
PKL 9 में परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल की परफॉर्मेंस को लेकर यूपी योद्धाज के कोच ने क्या कहा?
परदीप नरवाल के ऊपर यूपी योद्धाज ने PKL के 9वें सीजन में एक बार फिर भरोसा दिखाया और 90 लाख रुपये में उन्हें FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीदा। अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में परदीप नरवाल ने 17 पॉइंट्स हासिल किए हैं, जिसमें एक भी सुपर 10 शामिल नहीं हैं।
परदीप नरवाल की फॉर्म को लेकर जसवीर सिंह ने कहा,
"पिछले मैच में हुई अंतिम रेड के समय सुरेंदर गिल आउट हो रखे थे और हमारे पास सिर्फ परदीप नरवाल का ही विकल्प बचा था। परदीप नरवाल को 4-5 की डिफेंस में थोड़ी दिक्कत रहती है, लेकिन वो पॉइंट्स भी हासिल करते हैं। परदीप नरवाल जो पहले थे, वो अब नज़र नहीं आ रहे हैं, लेकिन पिछले सीजन की तुलना में वो इस बार शुरुआत में काफी बेहतर कर रहे हैं। वो पूरी तरह से फिट (मानसिक और फिजिकल) हैं और आने वाले मैचों में जरूर अच्छा करेंगे।"
भले ही परदीप नरवाल उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन सुरेंदर गिल लगातार टीम के मेन रेडर की भूमिका निभा रहे हैं। दबंग दिल्ली के खिलाफ मैच में भी सुरेंदर गिल ने 21 रेड पॉइंट्स हासिल करते हुए सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया था। सुरेंदर गिल को लेकर टीम के कोच ने कहा,
"सुरेंदर गिल आज के समय में हमारी टीम के सबसे मुख्य रेडर हैं। उन्होंने पिछले सीजन में भी काफी अच्छा किया था और इस बार भी अच्छा ही कर रहे हैं। उनसे हमें काफी ज्यादा उम्मीद है और हम चाहेंगे कि वो इसी फॉर्म को आने वाले मैचों में बरकरार रखें।"