प्रो कबड्डी लीग (PKL 9) के 23वें मुकाबले में यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 44-37 से हराया। यह यूपी योद्धाज की 4 मैचों के बाद दूसरी जीत है और वो 12 अंकों के साथ वो चौथे स्थान पर आ गए हैं। बेंगलुरु बुल्स की यह चार मैचों के बाद दूसरी हार है और वो इस समय 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। इस मैच में परदीप नरवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।।
PKL 9 में परदीप नरवाल ने अपनी रेडिंग के दम पर यूपी योद्धाज को दिलाई जीत
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धाज ने 26-12 की बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत में यूपी योद्धाज का डिफेंस काफी खराब खेला, जिसका फायदा बुल्स ने उठाया। परदीप नरवाल भी शुरुआत में कुछ खास नहीं कर पाए थे। हालांकि सुरेंदर गिल की रेडिंग और सुमित के डिफेंस की बदौलत यूपी ने बुल्स को 15वें मिनट में पहली बार ऑल-आउट किया। इसके बाद परदीप नरवाल ने अपना दम दिखाया और सुपर रेड लगाते हुए बुल्स के 4 डिफेंडर्स को आउट करते हुए मोमेंटम पूरी तरह से यूपी की तरफ कर दिया। इसी वजह से मैच के 18वें मिनट में दूसरी बार योद्धाज ने बुल्स को ऑल-आउट कर दिया।
परदीप नरवाल ने ना सिर्फ फॉर्म में जबरदस्त वापसी की, बल्कि बेंगलुरु बुल्स के डिफेंस को हिला कर रख दिया। उन्होंने पहले हाफ में 9 और सुरेंदर गिल ने 7 रेड पॉइंट्स हासिल किए। बुल्स के लिए भरत ने जरूर 5 रेड पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन विकास कंडोला एक अंक भी हासिल नहीं कर पाए।
सुरेंदर गिल ने दूसरे हाफ की शुरुआत में अपना सुपर 10 पूरा किया और बुल्स की डिफेंस को फॉर्म में नहीं आने दिया। परदीप नरवाल ने भी ज्यादा देर नहीं लगाई और 4 की डिफेंस में पॉइंट लाते हुए इस सीजन का अपना पहला सुपर 10 पूरा किया। डुबकी किंग ने अपनी जबरदस्त रेडिंग के दम पर बुल्स को एक बार फिर ऑल-आउट की तरफ धकेल दिया और 26वें मिनट में मैच में तीसरी बार बुल्स को ऑल-आउट भी कर दिया। विकास कंडोला ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और दूसरे हाफ में एक मल्टी पॉइंट्स रेड भी की। बुल्स के डिफेंस ने आखिरकार 32वें मिनट में सिर्फ दूसरी बार ही परदीप को टैकल किया।
हालांकि यूपी योद्धाज के पास इतनी बढ़त थी कि बुल्स के पास वापसी का कोई विकल्प नहीं बचा था। बुल्स ने हार के अंतर को 7 तक लाने का भी प्रयास किया और 38वें मिनट में पहली बार उन्होंने यूपी योद्धाज को ऑल-आउट भी किया। यूपी ने अंत में खराब खेल दिखाया और विकास कंडोला के सुपर 10 की बदौलत उन्होंने मैच से एक अंक हासिल किया और यूपी योद्धाज ने जीत दर्ज की।
इस मैच में यूपी योद्धाज के लिए परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल ने 14-14 रेड पॉइंट्स हासिल किए। बेंगलुरु बुल्स के लिए विकास कंडोला ने 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में नितेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन अंक हासिल किए।