PKL 9 में पहले हफ्ते हुए मैचों के बाद अंक तालिका, टॉप-5 रेडर्स और डिफेंडर्स 

PKL
PKL 9 में अंक तालिका में दबंग दिल्ली है सबसे ऊपर (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 9) का पहला हफ्ता काफी शानदार साबित हुआ और कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। PKL 9 में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 15 मैच खेले गए। इस समय अंक तालिका में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं। गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं और उन्हें अभी भी पहली जीत की तलाश है।

गत विजेता दबंग दिल्ली केसी, हरियाणा स्टीलर्स की दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। इसके अलावा ऐसी कई टीमें हैं जिन्हें अभी भी पहली जीत की तलाश है। खिलाड़ियों की बात की जाए तो नवीन कुमार, सुरेंदर गिल, राकेश संगरोया, मनिंदर सिंह जैसे रेडर्स ने कमाल किया। डिफेंडर्स में गिरीश मारूती एर्नाक, कृष्णा ढुल, विशाल और आशु सिंह ने काफी ज्यादा प्रभावित किया।

इस आर्टिकल में हम पिछले हफ्ते हुए मैचों के बाद PKL 9 की अंक तालिका और टॉप रेडर्स-डिफेंडर्स की लिस्ट के ऊपर नजर डालने वाले हैं।

PKL 9 की मौजूदा अंक तालिका इस प्रकार है:

1- दबंग दिल्ली (3 मैचों के बाद 15 पॉइंट्स)

2- बंगाल वॉरियर्स (3 मैचों के बाद 10 पॉइंट्स)

3- हरियाणा स्टीलर्स (2 मैचों के बाद 10 पॉइंट्स)

4- बेंगलुरु बुल्स (3 मैचों के बाद 10 पॉइंट्स)

5- यूपी योद्धाज (3 मैचों के बाद 7 पॉइंट्स)

6- जयपुुर पिंक पैंथर्स (2 मैचों के बाद 6 पॉइंट्स)

7- तेलुगु टाइटंस (3 मैचों के बाद 6 पॉइंट्स)

8- यू मुंबा (2 मैचों के बाद 5 पॉइंट्स)

9- पुनेरी पलटन (2 मैचों के बाद 4 पॉइंट्स)

10- तमिल थलाइवाज (2 मैचों के बाद 4 पॉइंट्स)

11- पटना पाइरेट्स (3 मैचों के बाद 4 पॉइंट्स)

12- गुजरात जायंट्स (2 मैचों के बाद 3 पॉइंट्स)

PKL 9 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 5 रेडर्स

#1) नवीन कुमार (दबंग दिल्ली केसी) - 3 मैचों के बाद 41 रेड पॉइंट्स

#2) सुरेंदर गिल (यूपी योद्धाज) - 3 मैचों के बाद 33 रेड पॉइंट्स

#3) मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) - 3 मैचों के बाद 29 रेड पॉइंट्स

#4) राकेश (गुजरात जायंट्स) - 2 मैचों के बाद 27 रेड पॉइंट्स

#5) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 2 मैचों के बाद 25 रेड पॉइंट्स

PKL 9 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 5 डिफेंडर्स

#1) गिरीश मारूती एर्नाक (बंगाल वॉरियर्स) - 3 मैचों के बाद 14 टैकल पॉइंट्स

#2) कृष्णा (दबंग दिल्ली केसी) - 3 मैचों के बाद 14 टैकल पॉइंट्स

#3) विशाल (दबंग दिल्ली केसी) - 3 मैचों के बाद 11 टैकल पॉइंट्स

#4) आशु सिंह (दबंग दिल्ली केसी) - 3 मैचों के बाद 10 टैकल पॉइंट्स

#5) सौरभ नंदल (बेंगलुरु बुल्स) - 3 मैचों के बाद 9 टैकल पॉइंट्स

Quick Links

Edited by Narender