प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज 25 जनवरी को सिर्फ एक मुकाबला खेला जाने वाला है। हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला तेलुगु टाइटंस (HAR vs TEL) के खिलाफ होने वाला है। कोविड के कारण PKL 8 के इस हफ्ते होने वाले मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
हरियाणा स्टीलर्स vs तेलुगु टाइटंस
हरियाणा स्टीलर्स की टीम पूरी तरह से फॉर्म में है और उन्होंने अपने लगातार तीन मैच जीते हैं। टीम के रेडर्स और डिफेंडर्स काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि वो किसी एक खिलाड़ी के ऊपर निर्भर नहीं करते हैं और इसी वजह से वो अंक तालिका में भी अच्छी स्थिति में हैं। PKL 8 में तेलुगु टाइटंस ने काफी ज्यादा निराश किया है और इसी वजह से सबसे आखिरी स्थान पर हैं। उनके युवा खिलाड़ियों ने फाइट दिखाई है, लेकिन अनुभव की कमी टीम के खिलाफ गई है। इसी वजह से वो सिर्फ एक मैच जीत पाए हैं। साथ ही में सिद्धार्थ देसाई और रोहित कुमार की इंजरी से भी टीम को नुकसान हुआ है। यह मैच तेलुगु टाइटंस के लिए आसान नहीं होगा और वो हरियाणा स्टीलर्स को कड़ी टक्कर देना चाहेंगे। हालांकि इस मैच में जीतने की प्रबल दावेदार हरियाणा स्टीलर्स ही होने वाली है। हरियाणा स्टीलर्स की कोशिश इस मैच को जीतते हुए अंक तालिका में टॉप 3 में आने की होगी। इस सीजन जो दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, उसमें जीत हरियाणा स्टीलर्स की हुई थी।
PKL में आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
हरियाणा स्टीलर्स vs तेलुगु टाइटंस मैच शाम 7:30 बजे से लाइव आएगा। PKL के इस मैच का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।