प्रो कबड्डी लीग 2019 में आज रात 8:30 बजे से पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन इन दोनों टीमों के लिए यह पहला मुकाबला होगा और दोनों ही टीमें जीत के साथ सातवें सीजन की शुरआत करना चाहेंगे। पलटन ने इस सीजन पूरी तरह से टीम बदलने की कोशिश की और बंगाल वॉरियर्स से सुरजीत सिंह को खरीदा।
अनूप कुमार की कोचिंग में इस साल पलटन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। हरियाणा ने भी विकास कंडोला को रिटेन किया और धर्मराज चेरालाथन तथा प्रशांत कुमार राय जैसे खिलाड़ियों को खरीदा।
पुनेरी पलटन:
पलटन के पास नितिन तोमर के रूप में शानदार रेडर है। इसके अलावा पिछले सीजन पटना पाइरेट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंजीत भी टीम में मौजूद हैं। डिफेंस में सुरजीत सिंह और गिरीश एर्नाक जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
हरियाणा स्टीलर्स:
विकास कंडोला ने पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस सीजन भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके अलावा इस सीजन खरीदे गए प्रशांत कुमार राय भी रेडिंग विभाग में हरियाणा के लिए शानदार साबित हो सकते हैं। अनुभवी डिफेंडर और टीम के कप्तान धर्मराज चेरालाथन के अलावा युवा कुलदीप सिंह भी टीम के डिफेंस में अहम साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी 2019: पटना पाइरेट्स को लगा बड़ा झटका, सुरेंदर नाडा पूरे सीजन से हुए बाहर
दोनों टीमों की संभावित शुरूआती 7 :
पुनेरी पलटन: सुरजीत सिंह (कप्तान), गिरीश एर्नाक, नितिन तोमर, मंजीत, पवन कुमार कादियान, सागर कृष्णा और शुभम शिंदे।
हरियाणा स्टीलर्स: धर्मराज चेरालाथन (कप्तान), कुलदीप सिंह, विकास कंडोला, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास काले और परवीन।
मुकाबले के लिए फैंटेसी कबड्डी टिप्स:
फैंटेसी टीम सुझाव 1: नितिन तोमर, विकास कंडोला, प्रशांत कुमार राय, सागर कृष्णा, सुरजीत सिंह, गिरीश एर्नाक और विकास काले।
कप्तान: नितिन तोमर उपकप्तान: प्रशांत कुमार राय।
फैंटेसी टीम सुझाव 2: विकास कंडोला, मंजीत, प्रशांत कुमार राय, सागर कृष्णा, सुरजीत सिंह, धर्मराज चेरालाथन और कुलदीप सिंह।
कप्तान: विकास कंडोला उपकप्तान: सुरजीत सिंह।
प्रो कबड्डी 2019 की सभी खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए