राइट इन: रोहित गुलिया
प्रो कबड्डी लीग के हिटमैन रोहित गुलिया भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने मनप्रीत सिंह के अंडर शानदार प्रदर्शन किया है। गुलिया को पांचवें सीजन में फ्यूचर कबड्डी हीरोज प्रोग्राम के तहत चुना गया था, लेकिन उनके खेल से कभी ऐसा लगा हूी नहीं कि वह युवा खिलाड़ी हैं।
भले ही आंकड़े उनके खेल के बारे में सही कहानी बयां नहीं करते, लेकिन उन्होंने गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। मनप्रीत सिंह ने इस साल कई टैलेंटेड खिलाड़ी खरीदे हैं तो शायद गुलिया को कुछ मैचों में स्टार्टिंग सेवेन में जगह नही मिलेगी।
राइट कॉर्नर: रुतुराज कोरावी
रुतुराज कोरावी ने पिछले सीजन अपना प्रो कबड्डी लीग डेब्यू किया और गुजरात के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे। लीग का बिल्कुल अनुभव नहीं होने के बावजूद उन्होंने 23 मैचों में 47 टैकल प्वाइंट हासिल किए। हर मैच में उनका टैकल औसत 1.91 का है, लेकिन 100 प्रतिशत नॉटआउट रहने के उनके रिकॉर्ड ने गुजरात को काफी फायदा पहुंचाया है। रुतुराज कोरावी गुजरात के लिए राइट कॉर्नर पर सबसे बेहतरीन विकल्प होंगे।