Pro Kabaddi: गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के 10वें सीजन के 59वें मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 37-30 से शिकस्त दी। इस धमाकेदार जीत के साथ गुजरात जायंट्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए हैं और तेलुगु टाइटंस अभी भी आखिरी स्थान पर बने हुए हैं।
गुजरात जायंट्स के लिए Pro Kabaddi के इस मैच में रेडिंग में राकेश ने सुपर 10 लगाते हुए 10 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में दीपक सिंह ने हाई 5 लगाते हुए 9 टैकल पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस के लिए पवन कुमार सेहरावत ने सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में नितिन ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए।
Pro Kabaddi में Telugu Titans की लगातार हार का सिलसिला जारी
तेलुगु टाइटंस ने पहले हाफ के बाद 19-14 से बढ़त बनाई। पवन सेहरावत ने मैच की पहली ही रेड में सुपर रेड लगाई और गुजरात के तीन खिलाड़ियों को आउट किया, लेकिन अपनी अगली ही रेड में वो आउट भी हो गए। गुजरात के लिए राकेश ने रेडिंग में दबदबा दिखाया और लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए दबाव तेलुगु टाइटंस के ऊपर डाला। तेलुगु के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था। इस बीच पहले मोहित राठी ने प्रतीक दहिया को सुपर टैकल किया, फिर संजीवी ने दो बार रेडिंग के जरिए अपनी टीम को बचाया। इसके साथ ही नितिन पनवार ने भी दो सुपर टैकल करते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक टाइटंस को लीड में रखा। गुजरात को तेलुगु टाइटंस को लोना देने के कई मौके मिले, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए।
गुजरात जायंट्स ने दूसरे हाफ के पहले मिनट में ही तेलुगु टाइटंस को पहली बार ऑल-आउट कर दिया। राकेश ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। मुकाबला यहां से एकदम बराबरी पर चला, लेकिन पवन सेहरावत का गलत समय पर टैकल होना तेलुगु टाइटंस के खिलाफ गया। टाइटंस अपने कप्तान को रिवाइव नहीं करा पाई और इसी वजह से उनके ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था। 32वें मिनट में वो दूसरी बार ऑल-आउट हो गए। इसके साथ ही गुजरात की लीड भी 6 पॉइंट्स की हो गई। जायंट्स के लिए दीपक सिंह ने अपना हाई 5 भी पूरा किया।
मुकाबला एकदम तेलुगु टाइटंस की पकड़ से दूर होता चला गया और अपने कप्तान को नियमित तौर पर रिवाइव ही नहीं करा पाए। पवन के अलावा दूसरे रेडर्स ने भी कुछ खास प्रदर्शन दूसरे हाफ में नहीं किया। उनके लिए नितिन ने जरूर हाई 5 पूरा किया, लेकिन वो टीम के काम नहीं आया। गुजरात ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 5 अंक हासिल किए और तेलुगु टाइटंस की Pro Kabaddi 2023 में लगातार हार का सिलसिला जारी।