प्रोकबड्डी सीज़न-4 का अंत बेहद शानदार तरीक़े से हुआ, जहां पटना ने इतिहास रच दिया। हैदराबाद में खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से शिकस्त दी और इस सीज़न में जयपुर के हाथो मिली दो हारों का बदला एक ही जीत में पूरा कर लिया। मैच की शुरुआत बेहद रोमांचक हुई थी, जहां जयपुर ने पहले 6 मिनट में ही पटना के पांच खिलाड़ियों का शिकार करते हुए ऑलआउट के क़रीब ला खड़ा किया था। लेकिन चैंपियन टीम पटना ने साबित किया कि क्यों वह टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार हैं। कप्तान चेरालाथन और बाजी रॉव बस यही दो खिलाड़ी पटना के कोर्ट में बचे हुए थे, और जयपुर 4 अंक से आगे था। लेकिन इन दोनों ने स्टार रेडर जसवीर सिंह को सुपर टैकिल किया और पटना को 2 अंक दिलाते हुए मैच में वापस ला दिया। यहां से पटना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर पहले हाफ़ में 3 अंको की लीड ले ली, और ये संभव हुआ परदीप नरवाल के द्वारा। दूसरे हाफ़ में भी पटना ने कमाल का खेल जारी रखा और परदीप नरवाल 16 अंक हासिल करते हुए जयपुर को फिर मैच में वापस नहीं लौटने दिया। परदीप के अलावा, फ़ज़ेल अत्राचली, हादी और चेरालाथन इस मैच के हीरो रहे। जयपुर की ओर से जसवीर ने भी सुपर-10 हासिल किया लेकिन जीत नहीं दिला पाए। परदीप ने पूरे सीज़न में 131 रेड प्वाइंट हासिल करते हुए दूसरे नंबर पह रहे, तो फज़ेल ने 52 टैकल प्वाइंट लेकर सीज़न-4 के बेस्ट डिफेंडर का ख़िताब ले गए। पटना पाइरेट्स की ये ऐतिहासिक जीत थी, इससे पहले सीज़न-3 में भी पटना ने ही ख़िताब अपने नाम किया था। प्रो कबड्डी का ख़िताब दो बार अपने नाम करने वाली पटना पहली टीम बन गई है और वह भी दो बार लगातार।