शानदार रेडर रोहित कुमार ने प्रो कबड्डी के तीसरे सीजन में अपना डेब्यू किया था और बेहतरीन प्रदर्शन करके उन्होंने सबको चौंका दिया था। पहले दो सीजन में न खेल पाने के बाद उन्होंने तीसरे सीजन में दिखाया कि वो कितने जबरदस्त खिलाड़ी हैं। उन्हें मौका मिला और उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया। तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए खेलने वाले रोहित को सीजन का MVP प्लेयर चुना गया था और अनूप कुमार के बाद पहले ही सीजन में MVP बनने वाले वो सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। हालाँकि वो सिर्फ एक सीजन के लिए वहां खेले और इस सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेल रहे हैं। रोहित के बारे में ऐसी कई बातें हैं जो लोग नही जानते होंगे, आइये उसी में 10 प्रमुख बातों पर नज़र डालते हैं: #1 रोहित कुमार का जन्म 19 जनवरी, 1990 को हरियाणा के निज़ामपुर में हुआ था। गाँव में कबड्डी का शुरू से ही काफी प्रभाव रहा था। कोच के अभाव में भी वहां से मंजीत छिल्लर, राकेश कुमार और मोहित छिल्लर जैसे खिलाड़ी निकले और देश का नाम रौशन किया। "जब निज़ामपुर में राकेश कुमार और मंजीत छिल्लर जैसे खिलाड़ी ट्रेनिंग लेते थे, तब हम काफी छोटे थे। वो जूनियर खिलाड़ियों को भी ट्रेन करते थे। उन्हें सफल होता देख मुझे भी कबड्डी में अपना करियर आगे बढ़ाने में मदद मिली। " #2 कबड्डी के कारण ही रोहित को 2009 में स्पोर्ट्स कोटा के तहत जल सेना में शामिल होने का मौका मिला। जल सेना का मुख्यालय मुंबई में होने के कारण रोहित ने एक पल भी नहीं सोचा क्योंकि उन्हें अपने फेवरेट अक्षय कुमार से मिलने का सपना पूरा करना था। #3 स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के सीजन 1 में ही यू मुम्बा ने रोहित को चुन लिया था लेकिन सर्विसेज स्पोर्ट्स कण्ट्रोल्ड बोर्ड ने उन्हें जाने से मना कर दिया। #4 तीसरे सीजन में सर्विसेज ने रोहित और बाकी खिलाड़ियों को प्रो कबड्डी लीग में खेलने की अनुमति दे दी और पटना पाइरेट्स ने उन्हें लेने में देर नहीं की। रोहित ने 12 मैचों में 102 पॉइंट हासिल करके पटना पाइरेट्स को ख़िताब दिला दिया और उन्हें सीजन का सबसे वैल्युएबल खिलाड़ी चुना गया। #5 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में रोहित का चयन पहली बार भारतीय टीम में हुआ। डेब्यू करने के बावजूद रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को आठवीं बार दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाया। इसके अलावा भारत के लिए खेलकर उन्होंने अपने पिता का सपना भी पूरा किया। उन्होंने कहा कि ये मेरे पिता का सपना था कि एक दिन मैं भारत के लिए खेलूँगा। #6 स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का ख़िताब जीतने के बाद रोहित के लिए एक और ख़ुशी आई। उनके मित्र और पटना पाइरेट्स के कप्तान मनप्रीत सिंह ने ये खबर दी कि रोहित जल्द ही शादी करने वाले हैं। इसके बाद रोहित ने भी खबर की पुष्टि की और कुछ हफ़्तों बाद स्कूल टीचर, बावेरी से उनकी शादी हुई। #7 रोहित कुमार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बहुत बड़े फैन हैं। वो 'अक्की' के इतने बड़े फैन हैं कि उन्होंने अपनी बांह पर अक्षय के जन्मदिन के साथ उनका टैटू भी बनवाया हैं और गर्दन के पीछे अक्की भी लिखवाया है। #8 इस सीजन में वो बेंगलुरु बुल्स के लिए खेल रहे हैं। पहले दो सीजन में सेमीफाइनल और फाइनल में पहुँचने वाली बेंगलुरु के लिए तीसरा सीजन अच्छा नहीं रहा था। सीजन 4 से पहले सर्विसेज स्पोर्ट्स कण्ट्रोल्ड बोर्ड की तरफ से 15 खिलाड़ियों को ड्रॉ में शामिल किया गया था, जिसमें रोहित भी शामिल थे। #9 रोहित ने सीजन तीन में सबसे ज्यादा सुपर-10 का रिकॉर्ड बनाया था, इस रिकॉर्ड में उनके अलावा पटना पाइरेट्स के परदीप नरवाल का नाम है। रोहित ने 12 मैचों में 5 बार मैच में 10 से ज्यादा पॉइंट हासिल किये थे। अंत में उन्होंने 102 पॉइंट हासिल किया था और 'MVP' चुने गए थे। #10 सीजन तीन में डेब्यू करने के बावजूद रोहित कुमार अभी बेंगलुरु बुल्स में सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। सिर्फ 21 मैचों में रोहित के 177 पॉइंट हैं और वो मोहित छिल्लर जैसे महंगे खिलाड़ी से भी आगे हैं। मोहित के नाम फ़िलहाल 157 पॉइंट हैं और उसके बाद बुल्स के कप्तान सुरेंदर नाडा का नंबर आता है जिनके नाम 144 पॉइंट हैं। बेंगलुरु बुल्स के लिए रोहित काफी अहम खिलाड़ी हैं क्योंकि हर मैच में उनका औसत 8.5 के लगभग है।