कबड्डी जो भारत का सबसे पुराना खेल है और सालों से हमारे संस्कृति और परंपरा का हिस्सा रहा है, अब तक उस शोहरत से दूर था जो उसे मिलनी चाहिए। पर साल 2014 में शुरू हुए स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी की वजह से इस खेल को एक नई पहचान मिली है। 8 फ्रैंचाईज़ी वाले इस टूर्नामेंट को अब दुनिया भर में पसंद किया जाने लगा है।
अपने चौथे सीज़न में पहुंचने के साथ-साथ इस खेल ने कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी को जन्म दिया है। जो रातों रात स्टार बन गए हैं। पर इनमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो आने वाले सीज़न में छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं। चलिये अब उन पांच खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं जो इस सीज़न में छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं।
#1 सुरजीत (यू मुम्बा)
सुरजीत जो अब यू मुम्बा के लिए खेलते हैं, पहले पुनेरी पलटन का हिस्सा हुआ करते थे। ये इस टूर्नामेंट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।
ये डिफ़ेंडर पलटन के लिए राइट कवर पोज़िशन से खेला करते थे और अब यू मुम्बा के लिए भी उसी पोज़िशन से खेलते हैं। वह रेडर्स के लिए रेड करना काफी मुश्किल कर देते हैं और उन्हें पॉइंट्स लेने के लिए तरसा देते हैं। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने तीसरे सीज़न में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और मैदान पर अपनी शैली से सबको प्रभावित किया था। उन्होने टॉप डिफ़ेंडर की लिस्ट में 47 कामयाब टैकल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 4 पॉइंट्स प्रति मैच की औसत से अब तक 48 डिफेंस पॉइंट अर्जित किए हैं।
वह हमेशा मंजीत चिल्लर के अंदर में खेले हैं और अब यू मुम्बा में आने के बाद उन्हें नई पहचान मिल सकती है।