स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4: पांच ऐसे खिलाड़ी जो इस बार साबित हो सकते हैं छुपे रुस्तम

surjeet-1466856336-800

कबड्डी जो भारत का सबसे पुराना खेल है और सालों से हमारे संस्कृति और परंपरा का हिस्सा रहा है, अब तक उस शोहरत से दूर था जो उसे मिलनी चाहिए। पर साल 2014 में शुरू हुए स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी की वजह से इस खेल को एक नई पहचान मिली है। 8 फ्रैंचाईज़ी वाले इस टूर्नामेंट को अब दुनिया भर में पसंद किया जाने लगा है। अपने चौथे सीज़न में पहुंचने के साथ-साथ इस खेल ने कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी को जन्म दिया है। जो रातों रात स्टार बन गए हैं। पर इनमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो आने वाले सीज़न में छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं। चलिये अब उन पांच खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं जो इस सीज़न में छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं। #1 सुरजीत (यू मुम्बा) सुरजीत जो अब यू मुम्बा के लिए खेलते हैं, पहले पुनेरी पलटन का हिस्सा हुआ करते थे। ये इस टूर्नामेंट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। ये डिफ़ेंडर पलटन के लिए राइट कवर पोज़िशन से खेला करते थे और अब यू मुम्बा के लिए भी उसी पोज़िशन से खेलते हैं। वह रेडर्स के लिए रेड करना काफी मुश्किल कर देते हैं और उन्हें पॉइंट्स लेने के लिए तरसा देते हैं। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने तीसरे सीज़न में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और मैदान पर अपनी शैली से सबको प्रभावित किया था। उन्होने टॉप डिफ़ेंडर की लिस्ट में 47 कामयाब टैकल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 4 पॉइंट्स प्रति मैच की औसत से अब तक 48 डिफेंस पॉइंट अर्जित किए हैं। वह हमेशा मंजीत चिल्लर के अंदर में खेले हैं और अब यू मुम्बा में आने के बाद उन्हें नई पहचान मिल सकती है। #2 नितिन तोमर (पुनेरी पलटन) nitin-tomar-1466856540-800 21 वर्षीय नितिन तोमर इस टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और भारत के लिए कबड्डी में एक उभरता हुआ सितारा भी माने जा रहे हैं। जैसा कि उन्होंने अपनी पूर्व टीम बंगाल वॉरियर्स में खेलते हुए अपना प्रदर्शन भी दिखाया है। तोमर एक ऑलराउंडर हैं जो बंगाल के लिए खेलते थे और तीसरे सीज़न में बंगाल को सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाने में उनका बड़ा हाथ था। तीसरे सीज़न में उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 81 पॉइंट अर्जित किए जिनमें 77 पॉइंट्स उनकी रेड्स से आए हैं। सीज़न के अंत में उन्होंने टॉप रेडर्स की लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया और अपनी टीम के लिए 11 टैकल्स किए। चौथे सीज़न में नितिन को खरीद पुनेरी पलटन को उनसे काफी उम्मीदें हैं और नितिन को भी अपनी पहचान बनाने का सुनहरा मौका मिला है। #3 सेलवामानी के (दबंग दिल्ली) selvamani-k-1466856603-800 सेलवामानी दिल्ली के कुछ चमकते हुए सितारों में से एक हैं, जिनका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का तीनों सीज़न अब तक निराशाजनक रहा है। उन्होंने अपनी टीम के लिए जी जान से खेला है और इसमें कोई शक नहीं कि मैदान पर उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दिल्ली के लिए 18 मैच खेलते हुए 53 पॉइंट्स हासिल किए हैं। जिनमें 52 पॉइंट्स उनकी शानदार रेड्स से आए हैं। हालांकि पिछला सीज़न उनकी टीम के लिए खराब रहा था पर 38 रेड्स पॉइंट्स की मदद से उन्होंने अपने कप्तान काशिलिंग अड़के का काफी हद तक साथ दिया। सेलवामानी अपनी टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। चौथे सीज़न में में उनकी टीम दबंग दिल्ली को उनसे बहुत सारी उम्मीदें होंगी। #4 रोहित राणा (जयपुर पिंक पैन्थर्स) rohit-rana-1466856633-800 रोहित राणा जयपुर के लिए पहले ही सीज़न से एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, जो अपनी डिफ़ेंडिंग के लिए जाने जाते हैं। राणा लेफ्ट कवर पोज़िशन से खेलना पसंद करते हैं और रेडर्स को उनके पास से पॉइंट बटोरने में काफी मुश्किलें पैदा होती हैं। सीज़न-1 में वह जयपुर के सबसे कामयाब खिलाड़ी माने गए थे। 37 कामयाब टैकल्स के साथ टॉप डिफ़ेंडर्स की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर टीम को ख़िताबी जीत दिलाई थी। सीज़न-1 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद राणा दूसरे और तीसरे सीज़न में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और टीम इन दो सत्रों में पांचवें और छठवें स्थान पर रही। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी से टीम को इस सीज़न में पहले सीज़न जैसे प्रदर्शन की उम्मीद है और साथी खिलाड़ी जसवीर सिंह और राजेश नरवाल जैसी पहचान बनाने का मौका भी है। #5 रवि दलाल (बंगाल वॉरियर्स) ravi-dalal-1466856690-800 इस फ़हरीस्त में पांचवां नाम है रवि दलाल का, रवि दलाल एक बेहद तेज़ और फ़ुर्तीले खिलाड़ी हैं, जिनकी ताक़त उनकी ज़ोरदार रेड है। पटना पाइरेट्स के लिए सीज़न-1 और 2 में इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीता था, हालांकि सीज़न-3 में वह नहीं खेले थे और अब सीज़न-4 में रवि दलाल बंगाल वॉरियर्स का अहम हिस्सा हैं। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक 27 मैच खेले हैं जिनमें 158 प्वाइंट्स हासिल किए हैं, 155 प्वाइंट्स उन्हें रेड में मिला है। पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए रवि दलाल बेहतरीन रेडर की लिस्ट में सातवें पायदान पर रहे थे। इस सीज़न में इस युवा खिलाड़ी से बंगाल वॉरियर्स को काफ़ी उम्मीदें होंगी, सुरजीत सिंह, महेंद्र राजपूत, जंग कुन ली और रवि दलाल के तौर पर ज़बर्दस्त चौकड़ी मिल गई है। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी

Edited by Staff Editor