स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के चौथे सीजन के दूसरे लेग में घरेलू टीम जयपुर पिंक पैन्थर्स दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गई। पटना पाइरेट्स ने अपना विजयी अभियान जारी रखा है, वहीँ तेलुगु टाइटन्स को एक और हार का सामना करना पड़ा। प्रो कबड्डी के इस जयपुर लेग में बहुत सारे बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिले। हालाँकि उनमें से कुछ प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उसी आधार पर सात खिलाड़ियों की टीम बनाई गई है, जिन्होंने जयपुर लेग में शानदार प्रदर्शन किया। ये रही जयपुर लेग की टीम: परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स) - रेडर पटना पाइरेट्स के युवा रेडर परदीप नरवाल लगातार दूसरे लेग की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल हैं। लीग के अपने एकमात्र मैच में गत विजेता पटना पाइरेट्स ने तीन बार की फाइनलिस्ट यू मुम्बा को 36-34 से हराया था और उस मैच में परदीप ने 18 पॉइंट हासिल किये थे। रिशांक देवाडिगा (यू मुम्बा) - रेडर अनूप कुमार के रहते हुये भी रिशांक ने यू मुम्बा की टीम में अपनी जगह एक बेहतरीन रेडर के तौर पर बनाई है। विपक्षी टीमों को अपने खतरनाक रवैये से रिशांक ने काफी परेशान करके रखा है। जयपुर लेग के दो मैचों में उन्होंने 19 पॉइंट हासिल किये और अपनी टीम को पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में पहुँचा दिया। दीपक निवास हूडा (पुनेरी पलटन) - रेडर सीजन चार से पहले पुनेरी पलटन ने अजय ठाकुर की जगह दीपक हूडा को अपनी टीम में बरक़रार रखा और अब दीपक अपने प्रदर्शन से इस फैसले को सही साबित कर रहे हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट हासिल करके टीम को जीत दिलाई थी। गिरीश मारुती एर्नक (बंगाल वॉरियर्स) - लेफ्ट कॉर्नर गिरीश प्रो कबड्डी के सबसे बेहतरीन डिफेंडर में शामिल हैं। हालाँकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स को हरा दिया था लेकिन गिरीश ने इस मैच में चार टैकल पॉइंट हासिल किये, जो आसान काम नही है। इसी वजह से उन्हें इस टीम में जगह दी गई है। सचिन शिंगाडे (दबंग दिल्ली) - लेफ्ट कवर दबंग दिल्ली के नए खिलाड़ी सचिन ने यू मुम्बा और बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ अपने प्रदर्शन से जयपुर के दर्शकों को खुश कर दिया। यू मुम्बा के खिलाफ उन्होंने 5 पॉइंट हासिल किये लेकिन टीम को हार से नही बचा पाए। लेकिन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ सात पॉइंट हासिल करके उन्होंने अपनी टीम को शनदार जीत दिलाई। रविंदर पहल (पुनेरी पलटन) - राईट कॉर्नर रविंदर पहल ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स का विजयी क्रम रोक दिया। उन्होंने अपने डिफेन्स से जसवीर सिंह, राजेश नरवाल और शबीर बापू जैसे रेडरों को रोककर रखा और पुणे को जीत दिलाई। अब पुणे की टीम टॉप पर पांच पॉइंट की बढ़त के साथ मौजूद है। मंजीत छिल्लर (पुनेरी पलटन) - राईट कवर पुनेरी पलटन के कप्तान ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अपनी टीम को टॉप पर बरक़रार रखा है। 2 रेड पॉइंट और 5 टैकल पॉइंट की बदौलत उन्होंने अपनी क्षमता का परिचय विपक्षी टीमों को दे दिया है। अब उन्हें हैदराबाद लेग में भी अपनी टीम से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी।