Pro Kabaddi 2016 : पटना पाइरेट्स ने रोमांचक मैच में तेलुगु टाइटन्स को दी मात

प्रो कबड्डी लीग के चौथे सत्र का रविवार से हैदराबाद लेग शुरू हुआ, जिसमें पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच रोमांचक पहला मुकाबला खेला गया। राजेश मोंडल द्वारा अंतिम समय में बाजी पलटने से पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 35-33 से हरा दिया। पटना पाइरेट्स ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई और अब वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं तेलुगु की यह लगातार तीसरी हार रही और टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। पटना के परदीप नरवाल को सर्वश्रेष्ठ रेडर चुना गया जबकि तेलुगु के विनोद के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुना गया। पटना की जीत में परदीप नरवाल और राजेश मोंडल चमके। परदीप ने 10 टच और 1 बोनस अंक सहित कुल 11 अंक हासिल किए। राजेश मोंडल ने अंत में शानदार खेल दिखाया और 39वें मिनट में पटना को जीत के करीब पहुंचा दिया। उन्होंने 6 टच और 1 बोनस अंक सहित कुल 7 अंक हासिल किए। कुलदीप सिंह ने 5 अंक बनाए। यह मुकाबला काफी कांटेदार रहा। मैच के 38वें मिनट तक घरेलू टीम तेलुगु की जीत नजर आ रही थी, लेकिन अंत में पटना ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। पटना ने अहम पलों में शानदार रेड और टैकल अंक हासिल करके बेहद रोमांचक मैच जीता। तेलुगु की और से कप्तान राहुल चौधरी ने 11, संदीप नरवाल ने 5 और विनोद ने 4 अंक बनाए। मगर इनके प्रयास नाकाफी रहे और टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। बहरहाल, मैच में अधिकतर समय तेलुगु का पलड़ा भारी दिखा। हाफ टाइम तक मेजबान टीम ने 19-13 के स्कोर के साथ 6 अंकों की बढ़त अपने पास रखी थी। 35वें मिनट तक तेलुगु ने 30-25 की बढ़त बरकरार राखी थी, लेकिन फिर बाजी पलटना शुरू हुई। पटना की टीम पूरी तरह हावी हो गई 39वें मिनट में स्कोर 33-34 करके एक अंक की बढ़त हासिल कर ली। अंतिम मिनट में तेलुगु के कप्तान राहुल चौधरी की असफल रेड हुई जिससे पटना को दो अंकों की बढ़त मिल गई। फिर परदीप नरवाल ने आखिरी रेड में समय खत्म करके मेहमान टीम की जीत पक्की की।

Edited by Staff Editor