दिल्ली लेग के दूसरे दिन हुए पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 33-29 से हराया। बंगाल के लिए टीम के कप्तान सुरजीत सिंह ने हाई 5 लगाया 6 अंक हासिल किए और उनको स्टार रेडर मनिंदर सिंह का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 9 रेड पॉइंट हासिल किए। बेंगलुरू की डिफेंस इस मैच में शानदार खेल दिखाया, जिसके दम पर टीम ने कुछ हद तक वापसी की, लेकिन रेडर्स ने टीम को काफी निराश किया। बुल्स के लिए रेड में बस हरीश नायक चले और उन्होंने सुपर 10 लगाया।
पहले हाफ के बाद स्कोर 18-10 था और पूरे हाफ में बंगाल की टीम ने बेंगलूरू बुल्स को कोई भी मौका नहीं दिया। मैच की शुरूआत कुछ मिनटों में ही बंगाल ने बुल्स की टीम को ऑल आउट कर दिया था। दूसरे हाफ में बेंगलुरू की टीम ने वापसी की कोशिश की, लेकिन अंत में मनिंदर सिंह की 4 पॉइंट की रेड ने उनके लिए सारे रास्ते बंद कर दिए।
In what turned out to be a ? of a game, it was @BengalWarriors who edged out @BengaluruBulls to win #BLRvBEN 33-29! #VivoProKabaddi
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 23, 2017
.@BengalWarriors easily take today's Matchday Panga against @BengaluruBulls! Will it be the same story on the mat? pic.twitter.com/NZhRAIqVAW — ProKabaddi (@ProKabaddi) September 23, 2017