चेन्नई लेग के तीसरे दिन हुए पहले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 32-31 से हराया। इस मैच में बंगाल के लिए स्टार रहे रेडर मनिंदर सिंह रहे, जिन्होंने न सिर्फ मैच में सुपर 10 लगाते हुए 15 पॉइंट हासिल किए, बल्कि अंतिम रेड में आउट होने से पहले बोनस पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम की जीत को पक्का किया। बंगाल के लिए डिफेंस में उनका भरपूर साथ दिया रण सिंह ने जोकि अपने हाई 5 से सिर्फ एक कदम दूर रह गए। हाफ टाइम तक जयपुर की टीम 12-11 से आगे थी, लेकिन अंतिम समय में मैच उनके हाथ से निकल गया। हालांकि पूरे 40 मिनट तक किसी भी टीम ने पूरी तरह से डोमिनेट नहीं किया और ज्यादरतर समय दोनों टीमों के बीच बराबरी का खेल ही देखने को मिला। जयपुर के लिए इस मैच में रेडर पवन से अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 13 पॉइंट हासिल किए, लेकिन टीम की डिफेंस ने उनको काफी निराश किया।
A bonus point on the buzzer by Maninder Singh wins it for @BengalWarriors! What a player! What a game! #PowerPanga — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 1, 2017
The @BengalWarriors fans tamed the @JaipurPanthers fans in today's Matchday Panga! Will we see a similar story on the mat? #JAIvBEN pic.twitter.com/olcafasQzh — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 1, 2017