प्रो कबड्डी के जोन बी में आज खेले गए पहले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को 64-24 से एकतरफा करारी मात दी। बेंगलुरु बुल्स की जीत के हीरो टीम के कप्तान रोहित कुमार रहे। रोहित ने इस मैच में कुल 32 (30 रेड) अंक अर्जित किये। रोहित ने हाल ही में बनाये गए रिशांक देवाडिगा के 28 अंक के रिकॉर्ड को उन्ही की टीम यूपी योद्धा के खिलाफ तोड़ दिया। रोहित ने प्रो कबड्डी में रिशांक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया इतिहास अपने नाम किया है। हाफ टाइम तक बेंगलुरु बुल्स ने 27-10 की बड़ी बढ़त बनाई हुई थी लेकिन इस बढ़त को और ज्यादा करते हुए बेंगलुरु ने यह मैच अपने नाम किया। बेंगलुरु के लिए डिफेंस में रविंदर पहल 7 अंक सबसे ज्यादा लिए। यूपी योद्धा की तरफ से रेडिंग विभाग में सुरेंदर सिंह ने 11 सबसे ज्यादा अंक अपने नाम किये, तो डिफेंस में संतोष बी.एस ने 2 टैकल अंक हासिल किये। पिछले 3 दिन में दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मुकाबलों को बेंगलुरु बुल्स ने अपने नाम किया है।
.@BengaluruBulls dominated from start to finish led by a superb performance from Rohit Kumar! The Bulls take #BLRvUP 64-24!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 17, 2017