जयपूर लेग के दूसरे दिन सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंटर जोन वाइल्ड कार्ड मैच में हरियाण स्टालर्स ने तेलुगु टाइटंस को 32-30 से हराया। इस हार के साथ ही तेलुगु के लिए अब टॉप तीन में जगह बना पाना काफी मुश्किल हो गया है। मैच में दोनों की टीमों के रेडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन तेलुगु के लिए उनके डिफेंडर्स ने काफी निराश किया, खासकर विशाल भारद्वाज ने, जिन्होंने 7 असफल टैकल पॉइंट्स दिए।
हालांकि इस मैच में तेलुगु के लिए एक ही अच्छी खबर रही कि उनके स्टार रेडर राहुल चौधरी ने प्रो कबड्डी में अपने 700 पॉइंट्स पूरे किए, लेकिन उनका यह प्रदर्शन टीम के काम नहीं आ पाया। इस मैच में हरियाण के लिए वजीर सिंह ने, तो तेलुगु के लिए राहुल चौधरी और निलेश सालुंखे ने सुपर 10 लगाया।
हाफ समय तक हरियाण स्टीलर्स ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 16-11 की बढ़त बनाई हुई थी। हरियाण के लिए टीम के रेडर्स ने शानदार काम किया और वजीर सिंह के सुपर 10 के दम पर स्टीलर्स ने तेलुगु को ऑलआउट भी किया।
FT: #HAR 32-30 #HYD@HaryanaSteelers 'steel' one from under @Telugu_Titans' nose! #HARvHYD
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 7, 2017
.@Telugu_Titans have thumped the @HaryanaSteelers in the Matchday Panga! Can they do a repeat on the mat? #LePanga pic.twitter.com/UHH7EdmXbu — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 7, 2017