जयपुर लेग के दूसरे दिन घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को 36-32 से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जीवित रखी। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में मंजीत छिल्लर की अगुवाई वाली जयपुर की टीम मे मंबा को दो बार ऑल आउट कर अपनी टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया, इस मैच में हार के साथ मुंबई के लिए टॉप तीन में जगह बना पाना काफी मुश्किल हो गया है।
जयपुर के अब 17 मैचों के बाद 50 अंक हो गए हैं, तो मुंबई के लिए 20 मैचों के बाद 55 अंक हो गए हैं और उन्हें अगले दौर में जाने के लिए पुनेरी पल्टन की हार दुआ मांगनी होगी।
हाफ समय तक यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स के ऊपर 16-15 की बढ़त बनाई हुई थी और इसके साथ ही मुंबई की टीम ने जयुपर को एक बार ऑल आउट भी कर दिया था। जयपुर के लिए कप्तान मंंजीत ने 6 अंक टैकल में हासिल किए, तो रेड में जसवीर सिंह में 9 अंक हासिल किए।
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 7, 2017