प्रो कबड्डी सीजन 5 में आज खेले गए दूसरे एलिमिनेटर मैच में पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को एकतरफा मुकाबले में 69-30 हरा दिया। हाफ टाइम तक पटना ने 22-15 के साथ बढ़त बनाई हुई थी लेकिन दूसरे हाफ में परदीप नरवाल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की बदलौत टीम ने बड़े अंतर से जीत प्राप्त की। परदीप नरवाल ने हाल ही में बने रोहित कुमार के एक मैच में 30 रेड पॉइंट्स के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, इस मैच में 34 रेड पॉइंट्स प्राप्त किये। परदीप ने इस सीजन 300 रेड पॉइंट्स के आंकड़े को भी छू लिया है। परदीप का साथ मोनू गोयत भी देते हुए नजर आयें उन्होंने भी सुपर-10 हासिल किया और 10 अंक प्राप्त किये।
हरियाणा स्टीलर्स का दमदार डिफेंस इस मैच में नाकाम रहा लेकिन रेडिंग विभाग में हरियाणा ने चुनौती जरुर दी। प्रशांत राय कुमार ने 8 और विकास कंडोला व दीपक कुमार दहिया ने 6-6 अंक अपने नाम किये। हरियाणा के खिलाफ इस जीत के साथ पटना का अगला मुकाबला एलिमिनेटर 3 में पुनेरी पलटन के साथ होगा तो हरियाणा इस सीजन से बाहर हो गया है।