प्रो कबड्डी में आज खेले गए तीसरे एलिमिनेटर में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को रोमांचक मुकाबले में 42-32 से करारी मात दी। हाफ टाइम तक पुणे ने 20-13 के साथ अच्छी बढ़त बनाई हुई थी लेकिन दूसरे हाफ में प्रो कबड्डी इतिहास के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने मैच को पलटते हुए मुकाबला पटना की तरफ कर दिया। परदीप नरवाल ने इस सीजन का 17वां सुपर-10 प्राप्त करते हुए 19 रेड पॉइंट्स अपने नाम किये। पुणे की तरफ से कप्तान दीपक हूडा ने सबसे ज्यादा 9 अंक हासिल किये लेकिन अपनी टीम की हार को नहीं बचा सके। पटना ने तीसरे एलिमिनेटर में जीत के साथ क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली है, जहाँ उनका मुकाबला बंगाल वारियर्स के साथ फाइनल में प्रवेश करने के लिए होगा। पुनेरी पलटन की हार के साथ उनका सीजन 5 का सफ़र खत्म हो गया है।
FT: #PUN 32-42 #PAT A Pardeep Narwal-inspired @PatnaPirates move into Qualifier 2, as they send @PuneriPaltan packing! #PUNvPAT
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 24, 2017