Pro Kabaddi 2017, सीजन 5: सभी टीमों के संभावित कप्तान

Rahul

प्रो कबड्डी सीजन 5 की शुरुआत 28 जुलाई से होनी है। तीन महीने तक चलने वाले एक्शन पैक टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्से ले रहीं हैं। इस बार 4 नई टीम पहली बार कबड्डी लीग में हिस्सा लेंगी। नई टीमों के साथ दिग्गज खिलाड़ियों का फेरबदल देखने को मिला है। प्रो कबड्डी के इस बड़े टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए दृढ़ता और निरन्तरता दिखानी जरुरी होती है और यह करने की क्षमता टीम को उनके कप्तान से मिलती है। कप्तान टीम का नेतृत्व हर विभाग में करता है। टीम के अच्छे और बुरे दौर में कप्तान ही सबसे आगे आकर जिम्मेदारी सम्भालता है। किसी भी टीम के लिए कप्तान की अहमियत और जिम्मेदारी किसी भी ख़िलाड़ी के मुकाबले दौगुनी हो जाती है। आइये आपको सीजन 5 में 12 टीमों के संभावित कप्तानों से रूबरू करवाते हैं: यू मुम्बा पिछले चार सीजन से यू मुम्बा के कप्तान रहे अनूप कुमार इस बार भी टीम की कमान सँभालते नजर आएँगे। प्रो कबड्डी के सबसे कूल और शांत रहने वाले कप्तान अनूप कुमार चार सीजन में टीम को अपने नेतृत्व में तीन बार फ़ाइनल मुकाबलों में पहुंचा चुके हैं। अनूप की कप्तानी में यू मुम्बा ने प्रो कबड्डी का एक सत्र अपने नाम किया है और वह चाहेंगे कि बार भी अपनी टीम को विजयी बनाये। उत्तर प्रदेश प्रो कबड्डी सीजन की चार नई टीमों में से एक उत्तर प्रदेश के ऊपर 2 करोड़ कबड्डी प्रशंसकों के मनोरंजन और उम्मीदों की जिम्मेदारी होगी साथ ही इस टीम की जिम्मेदारी दिग्गज ख़िलाड़ी जीवा कुमार के कंधो पर हो सकती है। 36 वर्षीय जीवा ने कप्तानी के गुरों को करीबी से यू मुम्बा में रहते हुए अनूप कुमार की कप्तानी से जरुर सीखा होगा। टीम में जीवा कुमार के साथ युवा स्टार ख़िलाड़ी नितिन तोमर और अनुभवी रिशांक देवाडिगा भी होंगे जो उत्तर प्रदेश को सीजन 5 में विजेता जरुर बनाना चाहेंगे। जयपुर पिंक पैंथर्स जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से इस बार भारतीय कबड्डी टीम के दो सितारे जसवीर सिंह और मंजीत चिल्लर खेलते नजर आएँगे। दोनों के पास कबड्डी खेलने का अनुभव बहुत ज्यादा है, लेकिन पहली बार जयपुर में शामिल हुए मंजीत छिल्लर के मुकाबले जसवीर सिंह पर टीम फ्रंचाईस कप्तानी का भरोसा जता सकती है। जयपुर के लिए जसवीर सिंह पहले सत्र से खेल रहे है। मंजीत छिल्लर के पास प्रो कबड्डी में कप्तानी करने का अनुभव है, लेकिन टीम में लगातार बने रहने की वजह से जसवीर सिंह को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है। meraj-sheykh-1497099525-800-1497177477-800 दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन औसत रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण टीम में प्रबल नेतृत्व करने वाला कप्तान का न होना था। टीम में रविंदर पहल और कशिलिंगे अडके जैसे स्टार ख़िलाड़ी होने के बाद भी टीम कभी उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाई। दिल्ली के लिए ईरान के बेहतरीन ख़िलाड़ी मेराज शेख ने अपने नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार बंगाल की टीम के लिए कप्तानी कर चुके निलेश शिंदे को दिल्ली की टीम ने शामिल किया है। दबंग देल्ही इस अनुभवी ख़िलाड़ी पर टीम की जिम्मेदारी सौंप सकती है। मेराज शेख के साथ वह टीम को प्रो कबड्डी में नए मुकाम पर पहुंचा सकते है। हरियाणा स्टीलर्स प्रो कबड्डी सीजन 5 में दूसरी नई टीम हरियाणा स्टीलर्स में सीजन 2 में रहे पुणे के कप्तान वजीर सिंह खेलते नजर आएँगे। हरियाणा टीम भी चाहेगी की वजीर सिंह अपने कप्तानी अनुभव को टीम के लिए इस्तेमाल करे और टीम का नेतृत्व भी करते नजर आ सकते है। वजीर सिंह के साथ टीम हरियाणा में यू मुम्बा के पूर्व और अनुभवी ख़िलाड़ी सुरेंदर नाड़ा खेलते नजर आएँगे, लेकिन कप्तानी के लिए वजीर सिंह हरियाणा की पहली पसंद हो सकते हैं। बेंगलुरु बुल्स प्रो कबड्डी ऑक्शन 2017 में बेंगलुरू बुल्स ने फिर से अपने स्टार ख़िलाड़ी रोहित कुमार पर भरोसा जताते हुए टीम में शामिल किया है। टीम ने इस बार बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को खरीदा है, लेकिन रोहित को फिर से महंगे दाम में खरीदने पर उन्होंने इस ख़िलाड़ी पर भरोसा जताया है। रोहित कुमार बुल्स के लिए अनुभवी ख़िलाड़ी है और वह टीम के कप्तान भी हो सकते हैं।aaw1-1469956441-800-1497177575-800 तेलुगु टाइटन्स हैदराबाद फ्रंचाईस ने अपनी टीम तेलुगु टाइटन्स के लिए दिग्गज कबड्डी ख़िलाड़ी राकेश कुमार को टीम में शामिल किया है। राकेश कुमार यु मुम्बा के लिए उप कप्तान भी रह चुके है। तेलुगु टाइटन्स ने अभी तक प्रो कबड्डी का ख़िताब नहीं जीता है, लेकिन पहले से रिटेन स्टार ख़िलाड़ी राहुल चौधरी के साथ राकेश कुमार का टीम में होना टीम को मजबूत बनाता है। राहुल चौधरी ने पहले सत्र में कप्तानी की जिम्मेदारी राकेश कुमार को सौंप दी थी तो इस बार भी लग रहा है कि तेलुगु टाइटन्स के लिए राकेश कुमार सीजन 5 में कप्तान हो सकते हैं। पुणेरी पलटन मंजीत चिल्लर काफी समय तक पुणे के कप्तान रहे, लेकिन सीजन 5 में वह जयपुर की तरफ से खेलते नजर आएँगे। मंजीत चिल्लर के जाने के बाद पुणे की टीम में सबसे अनुभवी ख़िलाड़ी धर्मराज चेर्लाथन टीम की कप्तानी सम्भालते नजर आ सकते है। 42 वर्षीय धर्मराज ने अपनी कप्तानी में पटना पाइरेट्स को दूसरा लगातार ख़िताब जितवाया था। इसी अनुभव के साथ वह सीजन पांच में पुणे के कप्तान बन सकते हैं। पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग को दो बार अपने नाम कर चुकी पटना की टीम में परदीप नरवाल जैसे स्टार ख़िलाड़ी हैं, लेकिन पटना भी तेलुगु टाइटन्स की तरह अपने स्टार ख़िलाड़ी को आजादी के साथ खेलने का मौका देगी। 31 वर्षीय विशाल माणे टीम के कप्तान बनते नजर आ रहे है। परदीप पर कप्तानी का बौझ न डालते हुए टीम विशाल माणे पर भरोसा जता सकती है। ajay-thakur-1477174299-800-1497177646-800 गुजरात प्रो कबड्डी लीग में सीजन 5 में तीसरी नई टीम गुजरात होगी। गुजरात टीम ने ईरानी ख़िलाड़ी फैज़ल अत्रचली पर भरोसा जताया है और वह गुजरात टीम के कप्तान भी हो सकते हैं। फैज़ल अत्रचली ने अपनी डिफेंड का जलवा पिछले सीजन में दर्शाया था। वह भले ही भारतीय खिलाड़ियों की भाषा न समझते हो, लेकिन खेल को अच्छे से समझना जानते है। अपनी टीम को डिफेंड करने के लिए सबसे आगे होंगे और टीम का नेतृत्व भी इस ईरानी ख़िलाड़ी के हाथों में हो सकता है। तमिलनाडु चार नई टीमों में से तमिलनाडु भी प्रो कबड्डी लीग में अपना दमखम दिखाती नजर आएगी टीम ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले स्टार ख़िलाड़ी अजय ठाकुर को शामिल किया है अजय ठाकुर कबड्डी की दुनिया के सबसे शानदार ख़िलाड़ी है और अब वह तमिलनाडु के लिए कप्तानी करते हुए नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। बंगाल वारियर्स प्रो कबड्डी में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे मशहूर जैंग कु ली बंगाल वारियर्स के सबसे शानदार ख़िलाड़ी हैं। उनको रिटेन करना बंगाल वारियर्स के लिए सबसे बेहतरीन कदम रहा है, लेकिन जैंग कु ली को टीम कप्तान के रूप में मैच में नहीं उतारना पसंद करेगी क्योंकि वह कप्तानी के दबाव में अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाते हैं और इसीलिए बंगाल की टीम में शामिल 30 वर्षीय रण सिंह को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। रणसिंह एक अनुभवी ख़िलाड़ी है और जयपुर की तरफ से खेलते हुए, उन्होंने जसवीर सिंह से कप्तानी के गुर सीखे हैं। रण सिंह को बंगाल वारियर्स का कप्तान बनाया जा सकता है।