Pro Kabaddi 2017, सीजन 5: सभी टीमों के संभावित कप्तान

Rahul
aaw1-1469956441-800-1497177575-800
तेलुगु टाइटन्स

हैदराबाद फ्रंचाईस ने अपनी टीम तेलुगु टाइटन्स के लिए दिग्गज कबड्डी ख़िलाड़ी राकेश कुमार को टीम में शामिल किया है। राकेश कुमार यु मुम्बा के लिए उप कप्तान भी रह चुके है। तेलुगु टाइटन्स ने अभी तक प्रो कबड्डी का ख़िताब नहीं जीता है, लेकिन पहले से रिटेन स्टार ख़िलाड़ी राहुल चौधरी के साथ राकेश कुमार का टीम में होना टीम को मजबूत बनाता है। राहुल चौधरी ने पहले सत्र में कप्तानी की जिम्मेदारी राकेश कुमार को सौंप दी थी तो इस बार भी लग रहा है कि तेलुगु टाइटन्स के लिए राकेश कुमार सीजन 5 में कप्तान हो सकते हैं। पुणेरी पलटन मंजीत चिल्लर काफी समय तक पुणे के कप्तान रहे, लेकिन सीजन 5 में वह जयपुर की तरफ से खेलते नजर आएँगे। मंजीत चिल्लर के जाने के बाद पुणे की टीम में सबसे अनुभवी ख़िलाड़ी धर्मराज चेर्लाथन टीम की कप्तानी सम्भालते नजर आ सकते है। 42 वर्षीय धर्मराज ने अपनी कप्तानी में पटना पाइरेट्स को दूसरा लगातार ख़िताब जितवाया था। इसी अनुभव के साथ वह सीजन पांच में पुणे के कप्तान बन सकते हैं। पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग को दो बार अपने नाम कर चुकी पटना की टीम में परदीप नरवाल जैसे स्टार ख़िलाड़ी हैं, लेकिन पटना भी तेलुगु टाइटन्स की तरह अपने स्टार ख़िलाड़ी को आजादी के साथ खेलने का मौका देगी। 31 वर्षीय विशाल माणे टीम के कप्तान बनते नजर आ रहे है। परदीप पर कप्तानी का बौझ न डालते हुए टीम विशाल माणे पर भरोसा जता सकती है।

Edited by Staff Editor