प्रो कबड्डी लीग में सीजन 5 में तीसरी नई टीम गुजरात होगी। गुजरात टीम ने ईरानी ख़िलाड़ी फैज़ल अत्रचली पर भरोसा जताया है और वह गुजरात टीम के कप्तान भी हो सकते हैं। फैज़ल अत्रचली ने अपनी डिफेंड का जलवा पिछले सीजन में दर्शाया था। वह भले ही भारतीय खिलाड़ियों की भाषा न समझते हो, लेकिन खेल को अच्छे से समझना जानते है। अपनी टीम को डिफेंड करने के लिए सबसे आगे होंगे और टीम का नेतृत्व भी इस ईरानी ख़िलाड़ी के हाथों में हो सकता है। तमिलनाडु चार नई टीमों में से तमिलनाडु भी प्रो कबड्डी लीग में अपना दमखम दिखाती नजर आएगी टीम ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले स्टार ख़िलाड़ी अजय ठाकुर को शामिल किया है अजय ठाकुर कबड्डी की दुनिया के सबसे शानदार ख़िलाड़ी है और अब वह तमिलनाडु के लिए कप्तानी करते हुए नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। बंगाल वारियर्स प्रो कबड्डी में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे मशहूर जैंग कु ली बंगाल वारियर्स के सबसे शानदार ख़िलाड़ी हैं। उनको रिटेन करना बंगाल वारियर्स के लिए सबसे बेहतरीन कदम रहा है, लेकिन जैंग कु ली को टीम कप्तान के रूप में मैच में नहीं उतारना पसंद करेगी क्योंकि वह कप्तानी के दबाव में अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाते हैं और इसीलिए बंगाल की टीम में शामिल 30 वर्षीय रण सिंह को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। रणसिंह एक अनुभवी ख़िलाड़ी है और जयपुर की तरफ से खेलते हुए, उन्होंने जसवीर सिंह से कप्तानी के गुर सीखे हैं। रण सिंह को बंगाल वारियर्स का कप्तान बनाया जा सकता है।