[caption id="attachment_128745" align="alignnone" width="800"] प्रशांत चव्हाण का पिछले सीजन में अच्छा अभियान नहीं था[/caption] चव्हाण 2014 का साल कभी नहीं भूल सकता, उन्होंने जयपुर पिंक पैन्थर्स के साथ इस टूर्नामेंट का खिताब जीता, इस प्रक्रिया में 32 शानदार टेकल पॉइंट बनाये, वह इस लीग में सातवें स्थान पर रहे। हालांकि, भारी सफलता के बाद सीजन 2 उनके लिए बेहद बुरा रहा, इस दौरान उन्होंने केवल 11 अंक हासिल किए थे। दृश्यों में बहुत आवश्यक परिवर्तन की तलाश में चव्हाण, सीजन 3 के लिए पुनेरी पलटन में स्थानांतरित हुए। लेकिन उनका खराब दौर लगातार ज़ारी रहा और इस सीजन में उन्होंने सिर्फ़ 3 अंक अर्जित किए, यह उनका आज तक का सबसे बुरा प्रदर्शन था। एक बार फिर, उनका स्थान स्थानांतरित कर दिया, इस बार देश की राजधानी दिल्ली में, लेकिन उनका बुरा प्रदर्शन फिर ज़ारी रहा और डिफेंडर ने पिछले सीजन के मुकाबले 10 अंक अर्जित किए, इस बार फिर वो अच्छे प्रदर्शन के लिए उम्मीद लगाए हुए है।