[caption id="attachment_128746" align="alignnone" width="800"] सुकेेश हेगड़े के प्रदर्शन में आई अचानक गिरावट काफ़ी आश्चर्यजनक है.[/caption] इस सूची में अब तक के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी सुकेश हेगड़े है, हेगड़े 2014 में उन त्रिमूर्ति का हिस्सा थे जिनकी चर्चा आज भी कबड्डी के हर मंच पर होती है, दीपक निवास हुड्डा और राहुल चौधरी के साथ मिलकर हेगड़े ने शानदार 79 अंक बनाए और राहुल चौधरी के साथ इनकी साझेदारी को खेल में सबसे अधिक शक्तिशाली माना जाता था। दूसरों के विपरीत, सुकेत बिट्स और भागों में फीका नहीं हुई थे। जब अचानक से उनका खेल बिगड़ा और वह आउट ऑफ़ फॉर्म गये तब ये चौंकाने वाला था। सीज़न 2 और 3 में भी उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा और निरंतरता में कमी देखी गयी, यह उनके प्रशंसकों के लिए न पचने वाली बात थी।फिर सीजन 4 आया और फिर से हेगड़े से उम्मीद की गयी, पर इस बार तो उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा और उन्हें अधिकांश वक़्त बेंच पर ही व्यतीत करने पड़ा। इस सीजन में वह सिर्फ़ 7 अंक ही अर्जित कर पाए। लेखक: सोमेश चंद्रन अनुवादक: संकेत चौबे