Pro Kabaddi 2017, सीजन 5: सबसे मजबूत डिफेन्स वाली 5 टीमें

पुनेरी पलटन
Ad
धरमराज चेरलथन पुणे में डिफेन्स का नेतृत्व करते है

दो बार लगातार तीसरे स्थान पर रहने वाली पुणे की महत्वाकांक्षा के लिए ये सीजन काफ़ी महत्वपूर्ण है। और यह महाराष्ट्रीयन टीम इस समय चारों ओर से एक कदम आगे बढ़ाने के लिए बेताब है। धरमराज चेरलाथान, गिरीश एरन्नक और संदीप नरवाल की तिगड़ी पुणे के डिफेन्स की मजबूत इकाई हैं, जो अपने गेम प्लान में अनिश्चितता सुनिश्चित करेंगे। धर्मराज की बात की जाये तो वह युवा और प्रतिभाशाली पक्ष को एकजुट करेगा। और जबकि गिरीश ने अभी तक सुर्खियां नहीं छींनी, न ही सुर्खियों पर कब्जा किया पर वह लगातार अच्छे प्रदर्शन की दम पर पलटन के अच्छे डिफेंडरों में जाने जाते है जो अपनी चपलता से डिफेन्स को प्रभावी रखते है। ठीक इसके विपरीत, संदीप नरवाल ने पिछले सीजन में एक प्रभावशाली प्रदर्शन की बदौलत 40 अंकों को प्राप्त किया, नरवाल पलटन के लिए डिफेन्स में मुख्य रूप से कार्य करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे भारी विरोध पर हमला कर सकते हैं। तीन प्रतिभावान रक्षकों के साथ पलटन को इस सीजन से काफ़ी उम्मीदें है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications