प्रो कबड्डी लीग सीजन 4 में बुल्स एक और टीम थी जिसे पूरे सीज़न में प्वाइंट टेबल में नीचे रहकर ही संतोष करना पड़ा था। कागज पर बाकी 11 टीमों की तुलना करने पर बेंगलुरु की टीम सबसे कमजोर दिखती है। बेंगलुरू ने रेडर्स पर काफी खर्च किया पर डिफेंसिव विभाग में कमजोर रह गई। इस सीजन में रविन्दर पहल बेंगलुरू को लीड करते दिखेंगे। यकीनन लीग के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडरों में से एक पहल के द्वारा एक छोर संभालने से टीम को मजबूती मिलती है लेकिन क्या कभी कबड्डी एक इंसान का खेल रहा है? पहल वह खिलाड़ी है जो हमेशा ही कप्तान के मार्गदर्शन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देता है लेकिन इस बार उनके आसपास उन्हें देखने और उन्हें गाइड करने के लिए कोई नहीं होगा। उनके सह खिलाड़ी उनसे टीम का नेतृत्व करने की उम्मीद करेंगे, ऐसे में उनके नेतृत्व क्षमता के अंर्तगत टीम की अनुभवहीन डिफेंस लाइन अप के लिए कबड्डी की मैट पर कुछ रंग दिखाना एक कठिन चुनौती होगी।