प्रो कबड्डी लीग के पिछले संस्करण के टॉप 10 डिफेंडरों में से एक भी खिलाड़ी तेलगु टाइटन्स का शामिल नहीं था। स्टार रेडर खिलाड़ी और कप्तान राहुल चौधरी ने हमेशा ही डिफेंस पर जोर दिया है। हालांकि वह कई मुश्किल परिस्थितियों से टीम को बाहर निकालने में सफल रहे हैं। एक बार फिर से लगातार पांचवे संस्करण में भी चौधरी के कंधों पर ऐसी ही जिम्मेदारी होगी। रोहित राणा, तेलुगु टाइटन्स के लिए मुख्य डिफेंडर के रूप में काम करेंगे। उनका साथ 20 वर्षीय विनोद कुमार और अमित सिंह की जोड़ी देगी। जिन्हें समीक्षकों को गलत साबित करने की उम्मीद भी रहेगी। टाइटंस के पास खराब डिफेंस नहीं है बल्कि उनके पास उन डिफेंडरों की कमी है, जो लीग में अपने तूफान से विपक्षी टीमों के हौसले तोड़ सके।
Edited by Staff Editor