मोहित छिल्लर, सुरेंद्र नाडा, विशाल माने, जीवा कुमार ये सभी खिलाड़ी एक बार मुंबई के लिए विपक्षियों से लोहा लेते नजर आते थे। लेकिन लगातार दो नीलामी से अनूप कुमार की टीम को गहरा झटका लगा है। टीम को अपने सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर्स को एक के बाद एक गंवाना पड़ा है, जिसके कारण यू मुंबा की झोली खाली नजर आती है। उनकी रक्षा चुनौती एक समय में विपक्षियों के लिए एक अभेद किला थी, जो अब नजर नहीं आती है। इस बार अनुभवी और पुराने खिलाड़ी जोगिंदर नरवाल मुंबई की रक्षा चुनौती का नेतृत्व करेंगे। उनकी कंपनी के लिए टीम में ईरानी खिलाड़ी हैडी ओशटॉर्क, जो पटना पायरेट्स में सीजन 4 के अंतिम चरण में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, वह उनका साथ देंगे। नरवाल पिछले सीजन में टॉप 10 डिफेंडरों में शामिल थे लेकिन पुणे में उनकी मदद के लिए मंजीत और रविन्दर पहल मौजूद थे, जिन्होंने कई टैकल्स से उनकी मदद की थी। एक बार फिर से सभी की उम्मीदें और नजरें दोनों ही कप्तान अनूप कुमार पर मौजूद होंगी। क्या इस बार यू मुंबा की ये उम्मीद पूरी हो सकती हैं?