प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन के लिए एक्शन पैक दो दिवसीय नीलामी का अंत हुआ। मेट पर एक्शन इस वर्ष जुलाई में शुरू होगा, जिसका कार्यक्रम जल्द ही घोषित होगा। इस बार प्रो कबड्डी लीग में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह टूर्नामेंट करीब तीन माह तक चलेगा। बहरहाल, 12 टीमों ने खिलाड़ियों को खरीद लिया है और हम आपको कबड्डी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं। 12 टीमों द्वारा ख़रीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है : बंगाल वॉरियर्स डिफेंडर्स - यंग चांग को, अमीरस मोंडल, संदीप मलिक, सुरजीत सिंह, वीरेंदर सिंह, राहुल कुमार, शशांक वानखेड़े। रेडर्स - जांग कुन ली, मनिंदर सिंह, दीपक नरवाल, विनोद कुमार, वीरेंदर वजीर सिंह ऑलराउंडर्स - भूपेंदर सिंह, श्रीकांत तेवटिया, रण सिंह, रविंद्र कुमावत
बेंगलुरु बुल्स डिफेंडर्स
- रविंदर पहल, सचिन कुमार, नवजोत सिंह, प्रदीप नरवाल, कुलदीप सिंह, महेंदर सिंह रेडर्स - रोहित कुमार, अजय कुमार, सुमित सिंह, हरीश नाइक, सिनोथारण कनेशार्जाह, गुरविंदर सिंह ऑलराउंडर्स - संजय श्रेष्ठ, आशीष कुमार
दबंग दिल्ली डिफेंडर्स
- निलेश शिंदे, बाजीराव होडागे, सुनील, विराज विष्णु लांडगे रेडर्स - रवि दलाल, अबोल्फज्ल मघ्सौद्लौ, सूरज देसाई, रोहित बालियान, पाटिल आनंद, सुरेशु कुमार ऑलराउंडर्स - तापस पाल, विशाल, मेराज शेख, रुपेश तोमर
जयपुर पिंक पैंथर्स डिफेंडर्स
- जाए मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर रेडर्स - जसवीर सिंह, सेल्वामणि के, अजित सिंह, कमाल किशोर, पवन कुमार कादियन, तुषार पाटिल ऑलराउंडर्स - मंजीत छिल्लर, डोंग यू किम, संथापनासेल्वम
पटना पाइरेट्स डिफेंडर्स
- विशाल माने, सचिन शिंगाडे, जयदीप, मनीष कुमार, सतीश, संदीप, वीरेंदर सिंह रेडर्स - विजय, मोनू बोयत, परदीप नरवाल, मोहम्मद जाकिर हुसैन, विकास जुगलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमान ऑलराउंडर्स - मोहम्मद मघ्सौद्लौ, परवीन बीरवल, अरविंद कुमार, जवाहर
पुणेरी पलटन डिफेंडर्स
- धर्मराज चेरालाथान, गिरीश एर्नाक, मोहम्मद जियाउर रहमान रेडर्स - राजेश मोंडल, रोहित कुमार चौधरी, उमेश महात्रे, अक्षय जाधव, मोरे जीबी, सुरेश कुमार, दीपक निवास हूडा ऑलराउंडर्स - तकमित्सू कोनो, संदीप नरवाल, रवि कुमार
तेलुगु टाइटन्स डिफेंडर्स
- रोहित राणा, फरहाद रहीमी, विनोद कुमार, अमित सिंह छिल्लर, सोमबीर रेडर्स - मोहसेन मघ्सौद्लौजाफरी, अतुल एमएस, राहुल चौधरी, विकास कुमार, विकास (सर्विसेज), निलेश सालुंके, मुनीश, विनोद कुमार ऑलराउंडर्स - राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज
यू मुंबा डिफेंडर्स
- जोगिंदर नरवाल, सुरिंदर सिंह, डी सुरेश कुमार रेडर्स - काशिलिंग अडाके, नितिन मदाने, शबीर बप्पू, अनुप कुमार, दर्शन, श्रीकांत जाधव ऑलराउंडर्स - डोंग जु होंग, हादी ओश्तोरक, कुलदीप सिंह, योंग जो ओके, शिव ओम, ई सुभाष
टीम गुजरात डिफेंडर्स
- अबोज़र मिघानी, सी कलाई अरासन, फ़ज़ल अत्राचली, विकास काले, मनोज कुमार, परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार रेडर्स - सुकेश हेगड़े, महेंद्र राजपूत, सचिन, अमित राठी, डांगे सुल्तान, पवन कुमार, राकेश नरवाल ऑलराउंडर्स - सोंग रयेओल किम, महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया
टीम हरियाणा डिफेंडर्स
- मोहित छिल्लर, नीरज कुमार, विकास, सुरेंदर नाडा, महेंद्र सिंह ढाका, जीवा गोपाल, राकेश एस कुमार रेडर्स - सोनू नरवाल, खोम्सन थोंग्खाम, दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, प्रशांत के राय, दीपक दहिया, वजीर सिंह, विकास खंदोला, आशीष छोकर ऑलराउंडर्स - डेविड मोसंबयी, मयूर शिवतारकर, दीपक राठी, प्रमोद नरवाल
टीम तमिलनाडु डिफेंडर्स
- सी अरुण, अमित हूडा, संकेत चवन, राजेश, अनिल कुमार, मुगिलन, टी प्रभाकरण, विजिन टी, विजय कुमार रेडर्स - वलीद अल हसानी, डोंग जियोन ली, भवानी राजपूत, अजय ठाकुर, एम थिवाकरण, के प्रपंजन, सोमबीर, विनीत शर्मा ऑलराउंडर्स - प्रताप, चान सिक पार्क
टीम उत्तर प्रदेश डिफेंडर्स
- जीवा कुमार, हादी ताजिक, नितेश कुमार, गुरविंदर सिंह, संतोष बीएस रेडर्स - रिशांक देवाडिग, सुलेमान कबीर, नितिन तोमर, सुरेंदर सिंह, महेश गौड़, अज्वेंदर सिंह ऑलराउंडर्स - राजेश नरवाल, पंकज
(यह लिस्ट मंगलवार शाम 5 बजे तक की है, इसमें डी श्रेणी 'नए युवा खिलाड़ियों' का अपडेट नहीं है। एक बार आधिकारिक पुष्टि हो जाए तो फिर इस लिस्ट में अपडेशन किया जाएगा। नहीं बिकने वाले खिलाड़ी एक बार फिर नीलामी में शामिल होंगे।)