नई चार टीमों को आने वाले सत्र में अपनी छाप छोड़नी होगी।
Advertisement
प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीज़न में चार नई टीमों के साथ अब यह भारत की सबसे बड़ी स्पोर्टिंग लीग है। चूंकि प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इस वर्ष होने वाले पांचवें सत्र के लिए चार नई टीमों को इसमें शामिल किया गया है, नई फ्रैंचाइजी खेल की लोकप्रियता को विशाल प्रशंसक आधारों और संभावित व्यावसायिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए लीग से जुड़ी। अब यह सत्र 12 टीमों, 130 से ज्यादा मैचों और 13 सप्ताह के मुकाबलों के साथ ज्यादा बड़ा और भव्य हो गया है।
लीग में इससे पहले तक चार संस्करणों में 8 टीमें खेला करती थीं लेकिन अब चार नई टीमों को जोडऩे के साथ इसमें कुल 12 टीमें होंगी। टूर्नामेंट 13 सप्ताह तक चलेगा और इसमें 130 से ज्यादा मैच होंगे। चार नई टीमों को शामिल करने के बाद यह देश की सबसे ज्यादा टीमों की खेल लीग होने के अलावा सबसे लंबी अवधि तक चलने वाली लीग भी बन गई है। इसके परिणामस्वरूप, यह अब अन्य भारतीय खेल लीग को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है क्योकिं अगर भौगोलिक प्रतिनिधित्व की बात की जाये तो इस लीग में 11 राज्यों के कुल 12 फ्रेंचाइजी, 13 हफ्तों में 130 से ज्यादा मैच खेल रहे हैं, और ये आकड़े लीग की लोकप्रियता साबित करने के लिए जाते हैं।
लीग में शामिल होने वाली चार नई टीमें तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा की होंगी। लीग अपने शुरुआती संस्करण से ही काफी लोकप्रिय रही है और इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ही आयोजकों ने चार नई टीमों को शामिल किया है। लीग में शामिल टीमें अलग अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगी।
आइये प्रो कबड्डी लीग में शामिल नई टीमों पर नजर डालें
गुजरात
गुजरात की टीम का नाम फार्च्यूनजायंट्स रखा गया है और अगले सीजन में टीम मजबूत प्रदर्शन करने को देख रही है। यह टीम अहमदाबाद में अपने मैच खेलेंगे। गुजरात टीम का मालिकाना हक अदानी विलमर लिमिटेड के स्वामित्व में है, जिसे प्रसिद्ध अदानी समूह ने बढ़ावा दिया है।
नीलामी में धीमी शुरुआत के साथ, पहले दिन केवल तीन खिलाड़ियों का चयन करने के बावजूद, टीम गुजरात ने कुछ स्मार्ट खरीददारी की और नीलामी का सफ़र एक बहुत मजबूत टीम के साथ समाप्त कर दिया। गुजरात ने पिछले महीने हुए खिलाड़ियों की नीलामी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक मजबूत टीम बनाई है। टीम ने दीवार के रूप में दो मजबूत ईरानी खिलाडियों को अपने साथ लिया जो कि फज़ल अत्राचली और अबोज़र मोहजेर्मिघनी है। फज़ल पिछले संस्करण के बेस्ट डिफेंडर थे, वहीं 2 बार लीग के विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, वहीँ दूसरी ओर अबोज़र मोहजेर्मिघनी को 50 लाख में ख़रीदा जो कि नीलामी में विदेशी खिलाडियों में सबसे महंगे रहे। टीम में एक और मजबूत विदेशी खिलाड़ी दक्षिण कोरिया के सयोग्रयेओल किम है जो विश्व कप 2016 की कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
टीम के लिए रेडिंग की जिम्मेदारी तेलगु टाइटन से आये सुकेश हेगड़े के पास होगी जो पिछले 4 संस्करण से राहुल चौधरी का साथ निभाते आ रहे थे, यह एक और प्रभावशाली खरीद है।
डिफेंडर: अबोज़र मोहम्मद मिघानी, सी कलई अरासन, फजल अत्रचाली, विकास काले, मनोज कुमार, परवेश भेशेसवाल, सुनील कुमार।
रेडर्स: सुकेश हेगड़े, महेंद्र राजपूत, सचिन, अमित राठी , डांगे सुल्तान, पवन कुमार, राकेश नरवाल, चंद्ररेन रंजीत।
ऑल राउंडर्स: सेओंग रायओल किम, महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया।