टीम उत्तर प्रदेश उन नई टीमों में एक थी जिन्होंने किसी भी प्राथमिकता वाले खिलाड़ी को चुनने का विकल्प नहीं चुना। टीम की फ्रैंचाइजी लखनऊ में स्थित जीएमआर लीग गेम्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में हैं। जीएमआर ग्रुप ने नीलामी के पहले दिन स्थानीय खिलाड़ी रेडर नितिन तोमर को मनमोहक दाम 93 लाख रुपये में हासिल कर लिया। टीम उत्तर प्रदेश ने प्रतिभाशाली ऑलराउंडर राजेश नारवाल को भी खरीदा, जो पहले जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते थे इन्हें 69 लाख रुपये में ख़रीदा। टीम ने 52 लाख रुपये में अनुभवी खिलाड़ी जीवा कुमार को भी लिया, जो डिफेन्स के प्रति एकजुटता बढ़ाएंगे। इसके आलावा रेडर रिषंक देवदेगी को भी 45.5 लाख रुपये में खरीदा। हेडकोच: अरुण, जो कि पटना पाइरेट्स के साथ पूर्व लीग जीतने वाले कोच हैं और अब फिर से खिताब के लिए जा रहे हैं। डिफेंडर: जीवा कुमार, हदी ताजिक, नितेश कुमार, गुरविंदर सिंह, संतोष बीएस, रोहित कुमार, सानोज कुमार। रेडर: ऋषंक देवदीग, सुलेमान कबीर, नितिन तोमर, सुरेंद्र सिंह, महेश गौड, अजंन्द्र सिंह, गुलवीर सिंह। ऑलराउंडर्स: राजेश नारवाल, पंकज, सुनील, सागर बी कृष्णा।
लेखक: अरमानूर रहमान अनुवादक: मोहन कुमार