Pro Kabaddi League 2017, सीजन 5: 6 बेहतरीन डिफेंडर

c7lv_oivoaantas-800.jpg-medium-1496479507-800
संदीप नारवाल
sandeep-narwal-1438799951-800-1496483150-800

हरियाणा का यह 24 साल का खिलाड़ी टीम की शान होता है और ये शान इस बार पुनेरी पलटन की तरफ से खेलती नजर आयेगी। सीज़न 4 में तेलगु टाइटन्स का हिस्सा रहे संदीप ने सीज़न 3 में पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हुए उसे चैपिंयन बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। संदीप ने रेडिंग छोड़ कर डिफेंडिंग पर ध्यान दिया और अपनी टीम के सबसे अच्छे डिफेंडर साबित हुए। संदीप ने 2016 में विश्व कप और साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। अब तक खेले गए अपने 62 मैचों में 161 टैकल प्वांइट 2.6 की औसत से अपने नाम किए। नारवाल का टैकल रेट 50 प्रतिशत से ज्यादा है। नारवाल को अबतक 10 ग्रीन और 2 यलो कार्ड मिल चुके हैं। नरवाल तीसरे सीजन के बेस्ट डिफेंडर भी रह चुके हैं। रविन्दर पहल ravinder-1454156361-800-1496483845-800 हरियाणा से आने वाला यह 26 साल का खिलाड़ी डिफेंस के दाहिने तरफ से खेलना पसंद करता है। पिछले सीज़न में पुनेरी पलटन की तरफ से खेलने वाला यह खिलाड़ी इस बार बेंगलुरु बुल्स की तरफ से खेलेगा। वहीं रविन्दर शुरुआत के तीनों सीज़न दबंग दिल्ली की तरफ से खेल चुके हैं। मैट पर उनकी फुर्ती देखने लायक होती है और इसी वजह से प्रो कबड्डी लीग में खेले 48 मैचों में 3.17 की औसत से 152 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं। वहीं उनके नाम 139 सफल टैकल रहे हैं और 7 ग्रीन कार्ड मिले हैं।

Edited by Staff Editor