Pro Kabaddi League 2017, सीजन 5: 6 बेहतरीन डिफेंडर

c7lv_oivoaantas-800.jpg-medium-1496479507-800
मोहित छिल्लर
mohit-1456817241-800-1496484498-800

कहा जाता है कि जिस टीम में मोहित छिल्लर हो उसका भविष्य सुरक्षित हो जाता है। दिल्ली का 23 साल का यह शानदार खिलाड़ी दाहिने तरफ से खेलना पसंद करता है। 2016 में हुए कबड्डी विश्व कप और साउथ एशियन गेम्स में मोहित ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस साल मोहित अपने दांव हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से आजमाते नजर आयेंगे। इसके पहले मोहित पहले, दूसरे और तीसरे सीज़न में यू मुंबा की तरफ से और सीज़न 4 में बेंगलुरु बुल्स की तरफ से खेल रहे थे। मोहित ने प्रो कबड्डी के 57 मैचों में 2.98 की औसत से टैकल प्वाइंट अपने खाते में जोड़े हैं। मोहित ने 157 सफल टैकल में 170 प्वाइंट जोड़े हैं। जिसमें से छह बार ग्रीन कार्ड और एक बार यलो कार्ड मिल चुका है।