अपने डिफेंस से सबका दिल जीत चुका 30 साल का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी दिल्ली से आता है। सीज़न 1 और 2 में बेंगलुरु बुल्स और सीज़न 3 और 4 में पुनेरी पलटन की तरफ खेलने वाले मंजीत इस बार जयपुर पिंक पैंथर की शान बनकर खेलने उतरेंगे। मंजीत सीज़न 1 के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर और सीज़न 2 के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी रहे। 2014 एशियन गेम्स और 2016 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे मंजीत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कबड्डी में छिल्लर के योगदान के लिए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। मंजीत ने 59 मैचों में 3.32 की औसत से कुल 196 डिफेंस प्वांइट सिक्योर किये हैं। मंजीत ने कुल 334 टैकल में से 189 सफल टैकल रहे। वहीं मंजीत को प्रो कबड्डी लीग में अबतक 16 ग्रीन कार्ड भी मिल चुके हैं। लेखक: अरमानूर रहमान अनुवादक: सौम्या तिवारी