पटना से आने वाले इस 20 साल के खिलाड़ी ने पटना पाइरेट्स को लगातार दो बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। जिसके कारण पटना ने बिना किसी आश्चर्य के उन्हें अपनी टीम में बनाए रखने का फैसला किया है। मैदान के बाहर शर्मीले अंदाज के लिए मशहूर इस खिलाड़ी को मैट पर पॉइंट्स लेने में कोई शर्म नहीं आती है। प्रदीप नरवाल को पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स से अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने सीजन 3 और 4 में पटना पाइरेट्स के इस फैसले को सही साबित कर दिखाया। इसके अलावा प्रदीप नारवाल कबड्डी विश्व कप 2016 में गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब भी जीत चुके हैं। प्रदीप ने अबतक 38 मैचों में 6.74 की शानदार औसत से अबतक 256 रेड प्वाइंट्स हासिल किये हैं। जिसमें 488 बार किये गये हमलों में 190 बार उन्हें सफलता मिली है।