हरियाणा के इस 33 साल के होनहार राइडर के पास अनुभव की कोई कमी नही है। यह खिलाड़ी 2010 और 2014 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम का हिस्सा रह चुका है। उन्होंने 2016 के कबड्डी विश्व कप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उनकी इन तमाम उपलब्धियों के लिए भारत सरकार की तरफ से उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। अनूप भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम के कप्तान होने के साथ ही साथ प्रो कबड्डी लीग की टीम यू मुम्बा टीम के कप्तान भी हैं। अनूप ने अबतक सभी सीज़न यू मुंबा की तरफ से खेले हैं और प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सीज़न में भी अनूप यू मुंबा की तरफ से ही खेलते नजर आयेंगे। अबतक खेले गये कुल 57 मैचों में अनूप ने 6.61 की बढ़िया औसत से 377 रेड प्वांइट स्कोर किये हैं। अबतक कुल 938 रेड्स में उन्हें 307 बार सफलता मिली है। हालांकि उनके अटैकिंग खेल की वजह से उन्हें अबतक 16 ग्रीन कार्ड और 2 यलो कार्ड मिल चुके हैं।